JNU कैंपस में मिला हथियारों से भरा बैग, पुलिस ने शुरू की जांच
JNU में गेट के पास से हथियारों से भरा बैग मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के परिसर में लावारिस पड़े एक बैग से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। लावारिस बैग में एक पिस्तौल, सात कारतूस और एक पेचकस था।
यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी ने जेएनयू प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया जिसने पुलिस को बुलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेएनयू के एक सुरक्षाकर्मी ने देर रात करीब दो बजे काले रंग का एक बैग देखा।
Abandoned bag found in JNU Campus with 1 local pistol & 7 cartridges last night, Investigation underway
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
बता दें कि जेएनयू के स्टूडेंट नजीब के गायब होने के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक वर्ग आंदोलन कर रहा है। आंदोलन करने वालों में लापता छात्र की मां और बहन भी शामिल हैं। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नॉलजी से एमएससी करने वाला 27 वर्षीय छात्र नजीब उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है। यूनिवर्सिटी कैंपस में 15 अक्टूबर को कथित तौर पर एबीवीपी के सदस्यों के साथ हाथापाई के बाद से वह लापता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।