Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियासत छोड़ मोर्चे पर आए केेजरीवाल, मच्‍छरों के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 04:51 PM (IST)

    100 मशीनों के साथ मच्‍छर भगाओं अभियान की कमान खुद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संभाली। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी उनके साथ रहे। आखिर क्‍या है सरकार को एक्‍शन प्‍लान।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के कारण कम से कम 34 लोगों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने आज से ऑपरेशन मच्छरमार शुरू कर दिया है। इसका लक्ष्य दिल्ली को मच्छर रहित बनाना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन्स मेंं फॉगिंग अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहेे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हर दूसरे दिन पर दिल्ली की हर गली में फॉगिंग की जाएगी। इस मुहिम की शुरुआत 100 मशीनों के साथ हुई। 26 सितंबर से 600 मशीनों के साथ दिल्ली की हर गली में दूसरे दिन पर फॉगिंग की जाएगी। यह प्रक्रिया अक्टूबर तक चलेगी, जिससे की पूरी तरह से दिल्ली को मच्छर मुक्त बनाया जा सके।

    चिकनगुनिया पर NGT सख्त, हर तीसरा शख्स बीमार, क्या कर रही है सरकार?

    यहां पर बता दें कि हाल ही में इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बॉयोटेक्नॉलॉजी की एक रिसर्च में सामने आया है कि डेंगू चिकनगुनिया के मच्छरों से निपटने के लिए MCD की कवायद लेट हो गई है।

    वेक्टर बोर्न डिजीजिज की हेड डॉ. सुजाता सुनील के मुताबिक फोगिंग और स्प्रेयिंग का काम प्री मानसून ही शुरू हो जाना चाहिए थी, ताकि मच्छरों की ब्रीडिंग को तभी रोका जा सके। डॉ. सुजाता ने कहा कि मानसून शुरू होते ही इनकी ब्रीडिंग कई गुना तेज हो जाती है और इन मच्छरों की संख्या लाखों करोड़ों में तब्दील हो जाती है। ऐसे में अब फोगिंग और स्प्रंयिंग से मच्छरों को मारना बेहद मुश्किल हो जाता है।

    रिसर्च में ये भी साबित हुआ है कि ये मच्छर अपनी लाइफ साइकिल को ह्यूमन बॉडी के बिना भी कम्पलीट कर सकते हैं, इसलिए किसी भी पानी वाली जगह पर इनका पनपना बेहद आसान है।