पीएम मोदी से मिले नजीब जंग, कहा- किसी के दबाव में नहीं दिया इस्तीफा
नजीब जंग ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री से इच्छा जताई थी कि वह मुक्त होना चाहते हैं। माना जा रहा है कि अब जल्द ही जंग का इस्तीफा स्वीकार किया जा सकता है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे चुके नजीब जंग ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद साफ किया कि वह पहले भी दो बार इस्तीफे का प्रस्ताव दे चुके थे। आखिरी बार उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि वह पद से मुक्त होना चाहते हैं और उसके बाद गुरुवार को इसकी घोषणा की थी।
शुक्रवार की सुबह मोदी और जंग की मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली। जानकारी केे मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनसे भविष्य की योजनाओं के बाबत पूछा। दिल्ली के बाबत भी कुछ चर्चाएं हुई लेकिन इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई। बहरहाल, मुलाकात के बाद कुछ मीडिया से बातचीत में जंग ने इससे इनकार किया कि उन्होंने केंद्र सरकार के दबाव में इस्तीफा दिया।
इस्तीफे के बाद केजरीवाल मिले LG से, भाजपा ने बताया राजनीतिक ड्रामा
जंग ने कहा कि उनकी ओर से उस वक्त भी इस्तीफे की पेशकश की गई थी जब केंद्र में नई सरकार बनी थी क्योंकि उनकी नियुक्ति संप्रग के काल में की गई थी। लेकिन सरकार ने रोक दिया था। जुलाई में जब तीन साल पूरा हुआ तो जंग ने फिर से इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन उन्हें काम करते रहने को कहा गया था।
जंग ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री से इच्छा जताई थी कि वह मुक्त होना चाहते हैं। माना जा रहा है कि अब जल्द ही जंग का इस्तीफा स्वीकार किया जा सकता है। नए उपराज्यपाल की घोषणा उसके साथ ही हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।