Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकनगुनिया ने तोड़ी दिल्ली की कमर, सिसोदिया ने LG को बताया जिम्मेदार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 07:58 AM (IST)

    दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विदेश में हैं। विदेश से ही सिसोदिया ने LG नजीब जंग पर निशाना साधा है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है। आम लोग परेशान हैं। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने के मिल रही है। भले ही दिल्ली बीमारी की चपेट में हो लेकिन ऐसे वक्त में भी नेता राजनीति चमकाने में लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में मरीजों की बढ़ती संख्या पर भी सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग ने एक बार फिर दिल्ली को जंग का मौदान बना दिया है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए पूरे इंतजाम नहीं हैं। मोहल्ला क्लीनिक में ब्लड टेस्ट जैसी बेसिक सुविधा नहीं है। अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सारा दोष उप राज्यपाल पर मढ़ दिया है।

    डेंगू-चिकनगुनिया से दिल्ली में सैकड़ों बीमार, कहां है केजरीवाल सरकार?

    दिल्ली से दूर मनीष सिसोदिया ने उप राज्यपाल पर निशानाा साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए।सिसोदिया ने लिखा कि 'पिछले एक-दो महीने से दिल्ली सरकार के सारे अधिकारी सिर्फ एक काम कर रहे हैं, और वो है एलजी साहब के आदेशों का पालन करते हुए बीते 18 महीनों की फाइलें पढ़कर उनके पास भेजना' मनीष सिसोदिया के मुताबिक अधिकारी मंत्रियों की मीटिंग में नहीं आते, और पूरे-पूरे दिन दफ्तर से गायब रहते हैं।

    दिल्ली-एनसीआर में चिकनगुनिया का कहर, 3 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या

    दिल्ली सरकार ने पूरा ठीकरा उप राज्यपाल नजीब जंग पर फोड़ दिया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट पर लिखा कि यह जरूर तय कर लेना चाहिए कि सरकार कौन है ? एलजी या मुख्यमंत्री ? अगर ये मानते हैं कि दिल्ली में हर अधिकार एलजी के पास हैं, तो उन्हें एलजी से पूछना चाहिए कि उनका इस तरह के मामलों में काम क्या है ?

    चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए केंद्र हर तरह की मदद को तैयार: जेपी नड्डा

    फिनलैंड में हैं सिसोदिया

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय फिनलैंड में हैं। सिसोदिया ने ट्वीटर पर लिखा कि 'नाकारा और आरामतलब अफसरों को स्वास्थ्य विभाग का मुखिया बनाकर कहां गायब हो गए एलजी साहब' ?