Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए केंद्र हर तरह की मदद को तैयार: जेपी नड्डा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 09:15 AM (IST)

    जहां एक ओर दिल्ली सरकार पंजाब चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार दिल्ली में चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सतर्क है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जहां एक ओर दिल्ली सरकार पंजाब चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार दिल्ली में चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जपी नड्डा ने चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कहा ही ‘हम दिल्ली को हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकनगुनिया के मामलों में एहतियाती कदम उठाने के लिए जनवरी के बाद से राज्य सरकार को 11 परामर्श भेजे जा चुके हैं। हमने उनके साथ समन्वय बनाए रखा है। केंद्र सरकार हर दिन परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है। कल सुबह हालात को लेकर एक बैठक होगी, जिसकी समीक्षा मैं खुद करूंगा।

    डेंगू-चिकनगुनिया से दिल्ली में सैकड़ों बीमार, कहां है केजरीवाल सरकार?

    उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि परिस्थिति को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। बस ध्यान देना है कि बीमारी की रोकथाम के लिए रोगसूचक उपचार व तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाने की जरूरत है।

    बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे से भी कम समय में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या चार हो गई है, लेकिन स्थिति गंभीर होने के बावजूद केजरीवाल सरकार का सिर्फ एक ही मंत्री दिल्ली में मौजूद है बाकी सब गायब हैं।

    तीन मरीज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, तो एक शख्स अन्य अस्पताल में भर्ती था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इस वक्त गोवा में हैं। वे फिलहाल गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रचार में जुटे हैं।

    वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अगले 10 दिन बेंगलुरु में रहने वाले हैं। वे वहां अपने गले की सर्जरी के लिए गए हैं। इससे पहले केजरीवाल चार दिन के पंजाब दौरे पर थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में दिल्ली की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की है, लेकिन वे शिक्षा से जुड़े किसी आधिकारिक दौरे के लिए सोमवार रात ही फिनलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं।

    वहीं गोपाल राय बीते 4 दिन से छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए प्रचार करने में जुटे हैं, जबकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में अभी 2 साल बाकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner