Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेसर से किया प्रेम तो समाज ने बना दी वेश्या की छवि...पढ़ें खबर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2016 02:54 PM (IST)

    एकतरफा प्यार का खुमार युवती (27) पर ऐसा चढ़ा कि उसने हर हाल में प्रोफेसर से शादी करने का मन बना लिया। प्रोफेसर से प्रेम करने का असर यह हुआ कि रिश्तेदार व पड़ोसी उसे वेश्या की नजर से देखने लगे।

    नई दिल्ली। अपने शिक्षक से एकतरफा प्यार का खुमार युवती (27) पर ऐसा चढ़ा कि उसने हर हाल में प्रोफेसर से शादी करने का मन बना लिया। पहले से शादीशुदा प्रोफेसर ने युवती को समझाया। उसके परिजनों से मिले और बेहतर भविष्य के लिए कुछ रकम भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार और प्रोफेसर की बात मानकर युवती पीछे भी हट गई, लेकिन तब तक मामला जगजाहिर हो गया था। रिश्तेदार व पड़ोसी उसे वेश्या की नजर से देखने लगे। समाज के तानों से तंग आकर युवती करोल बाग थाने पहुंची और प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

    घर की चौखट के भीतर भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं...पढ़ें खबर

    मामला जब अदालत में पहुंचा तो युवती भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार के समक्ष वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि पूरे प्रकरण में प्रोफेसर की कोई गलती नहीं है। न्यायाधीश ने महिला को पानी देकर उसका ढांढस बंधाया और पूरी बात सुनी। 21 मार्च को दिए आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि महिला स्वयं अपने आरोपों से पीछे हट गई है। ऐसे में अन्य गवाहों से जिरह करने का कोई औचित्य नहीं है। आरोपी को बरी किया जाता है।

    टॉफी देने के बहाने लड़के ने मासूम के साथ किया ऐसा काम, पढ़ें खबर

    अभियोजन पक्ष के मुताबिक युवती ने बयान में बताया था कि गत वर्ष अप्रैल और जुलाई में प्रोफेसर ने उसके साथ करोल बाग स्थित एक होटल व अन्य स्थान पर दुष्कर्म किया था। प्रोफेसर ने झांसा दिया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे। इसके बाद वह शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    कर्नाटक के हुबली में स्थित बीयूवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उसने वर्ष 2006- 2010 बैच में ग्रेजुएशन किया था। इस दौरान वह प्रोफेसर के संपर्क में आई थी। बाद में वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गई। कॉलेज खत्म होने के बाद भी प्रोफेसर युवती से बातचीत करते थे।

    इंसानियत शर्मसारः दोस्त की बेटी को पहले मार डाला फिर शव से मिटाई हवस

    बचाव पक्ष के वकील विक्रम पवार ने बताया कि युवती ने अदालत के समक्ष यह स्वीकार किया कि वह प्रोफेसर से एकतरफा प्यार करती थी। कॉलेज के दिनों से ही उसका प्रोफेसर की तरफ आकर्षण था। कॉलेज के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त रहे। उसे लगा कि प्रोफेसर उससे शादी कर लेंगे, लेकिन शादीशुदा होने के कारण उन्होंने इससे इन्कार कर दिया।

    महिला ने न्यायाधीश को बताया कि होटल में उसके प्रोफेसर से संबंध भी बने थे, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। अपनी आगे की जिंदगी अच्छे से बिताने के लिए प्रोफेसर ने उसे आठ लाख रुपये दिये थे। प्रोफेसर से रुपये लेने के कारण परिवार और समाज ने उसे गलत नजर से देखना शुरू कर दिया।