Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति आजाद की पत्नी बोलीं, 'सिद्धू की तरह भाजपा ने पति के साथ नाइंसाफी की'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 12:37 PM (IST)

    सांसद कीर्ति आजाद की पत्‍नी पूरी तरह से उनके पक्ष में खड़ी हो गईं हैं। उन्होंने कहा है कि सिद्धू की तरह ही पार्टी ने उनके और उनके पति के साथ नाइंसाफी की है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम पूरी तरह से उनके पक्ष में खड़ी हो गईं हैं। उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू की तरह ही पार्टी ने उनके और उनके पति के साथ नाइंसाफी की। गौरतलब है कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कल पत्रकार वार्ता कर कहा था कि सभी धर्मों में सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म होता है। पंछी भी शाम को अपने घौंसले में लौटता है। राष्ट्रभक्त पक्षी भी अपने पेड़ नहीं छोड़ते। दरअसल सिद्धू राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे चुके हैं और उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार वार्ता के बाद भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम ने कहा कि सिद्धू जी जो कह रहे हैं, वह पूरी तरह सही है। पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया। वह अमृतसर से कई बार जीत कर आये, देश भर में पार्टी के लिए प्रचार किया और पार्टी के दिल्ली प्रभारी थे। उसी तरह पार्टी ने मेरे और कीर्ति जी के साथ नाइंसाफी की।

    BJP में खलबली, सिद्धू के बाद कीर्ति आजाद की पत्नी जा सकती हैं आप में

    पूनम में आप में जाने की अटकलें

    यहां पर बता दें कि इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता और तीन बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रह चुकीं पूनम आजाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकती हैं।

    मुझसे कहा पंजाब से दूर रहो, मैं अपना वतन कैसे छोड़ दूं : नवजोत सिंह सिद्धू

    हालांकि, कल आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह अपने अगले कदम के बारे में बात करने के लिए अगले कुछ दिनों में पत्रकार वार्ता करेंगी।