Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की डिग्री पर भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने फिर उठाए सवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 07:33 AM (IST)

    लगातार विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार निशाने पर लिया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने राजनीतिक हमलों को लेकर लगातार विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार निशाने पर लिया है।

    भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 1980 में IIT खड़गपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हुए दाखिले की प्रक्रिया पर आज सवाल उठाया।

    भाजपा नेता ने एडमिशन लेने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। केजरीवाल ने IIT-K से ही बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी। स्वामी ने एक RTI पर मिले जवाब का हवाला देते यह बात कही।

    गुजरात में विस चुनाव लड़ेगी AAP, टॉप लीडरशिप ने लिया फैसला!

    स्वामी के मुताबिक उन्होंने बीटेक में केजरीवाल के दाखिले का आधार और JEE जैसी अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा उनकी रैंक की जानकारी मांगी थी। सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक, संस्थान ने जवाब में कहा है कि यह जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी का कहना है कि IIT ने केजरीवाल से जुड़ी अन्य जानकारियां मुहैया कराई हैं। इनमें मेकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान उनका रोल नंबर और अध्ययन के साल, मगर संस्थान ने विषयों के ग्रेड शीट की कॉपी नहीं दी क्योंकि यह ट्रांसपेरेंसी कानून के तहत खुलासे के दायरे से बाहर है।