Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में विस चुनाव लड़ेगी AAP, टॉप लीडरशिप ने लिया फैसला!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 01:46 PM (IST)

    गुजरात में भाजपा सरकार कमजोर हो चुकी है। कांग्रेस इस हालत में है नहीं कि वो बीजेपी को चुनौती दे सके। ऐसे में आप गुजरात में मौका देख रही है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में एतिहासिक जीत और पंजाब में अपनी जमीन तैयार कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब गुजरात की तरफ भी देख रहे हैं। आम आदमी पार्टी 2017 में होने गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। जहां आप अपनी चुनौती पेश करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौखलाए केजरीवाल को BJP का करारा जवाब 'AAP के एमएलए तो 5वीं पास'

    सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी की टॉप लीडरशिप ने फैसला किया है कि दिसंबर 2017 में होने विधानसभा चुनाव में वह गुजरात की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 9 जुलाई को गुजरात के सोमनाथ मंदिर से प्रचार की शुरुआत करेंगे।

    पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मोदी जी को उनके गृह राज्य गुजरात में आम आदमी पार्टी चुनौती देगी। आप का कहना है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात की कमान आनंदी बेन पटेल को सौंपी गई।

    राज्य में आनंदी बेन पटेल की अगुवाई वाली भाजपा सरकार कमजोर हो चुकी है। कांग्रेस इस हालत में है नहीं कि वो बीजेपी को चुनौती दे सके। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में अपने लिए जगह बनाना आसान हो सकता है।

    गुजरात के मौजूदा हालात का फायदा उठाने के लिए 9 जुलाई को सोमनाथ मंदिर से मिशन गुजरात की शुरुआत करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि गुजरात यात्र के दौरान ही वह गुजरात में चुनाव लड़ने का औपचारिक एलान भी कर सकते हैं।