Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का ट्वीट- 'हत्या-रेप नहीं BJP व RSS का विरोध सबसे बड़ा अपराध'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 10:00 AM (IST)

    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी नारे और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इस बार केंद्र सरकार के साथ दिल्ली पुलिस, भाजपा और आरएसएस को भी घेरा है।

    नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी नारे और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इस बार केंद्र सरकार के साथ दिल्ली पुलिस, भाजपा और आरएसएस को भी घेरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU विवाद पहुंचा सात समंदर पार, ब्रिटिश विवि पुलिस कार्रवाई के खिलाफ

    अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि केंद्र की में इंडियन पैनल कोड (IPC) में हत्या, लूट और दुष्कर्म कोई बड़ा अपराध नहीं, बल्कि बड़ा अपराध है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विरोध करना।

    इससे पहले केजरीवाल जेएनयू के छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुके हैं।

    केजरीवाल ने इससे पहले के अपने ट्वीट में कह चुके हैं कि यदि दिल्ली पुलिस हमारे पास होती तो भारत मां के खिलाफ नारे लगाने वाले और फर्जी राष्ट्रवादी गुंडे-दोनों जेल में होते। इनसे दोनों ही नहीं संभल रहे। साफ है कि केजरीवाल जेएनयू के नारेबाजों को गिरफ्तार न कर पाने और उसके बाद कोर्ट परिसर में मारपीट करने वालों पर शिकंजा न कस पाने की दिल्ली पुलिस की नाकामी की ओर इशारा कर रहे हैं।

    यहां पर याद दिला दें कि जब से जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है तब से केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है।

    वो एक ओर तो नारेबाजी को गलत बता रही है तो दूसरी ओर इस नारेबाजी की आड़ में दिल्ली पुलिस पर राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई करने के आरोप लगा रही है।