Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैन मुनि केे अपमान पर केजरीवाल के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 07:44 AM (IST)

    जैन मुनि तरुण सागर पर टिप्पणी को लेकर जैन समाज के लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। जैन समाज के लोगों ने केजरीवाल के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की और विशाल डडलानी की गिरफ्तारी की मांग की।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जैन मुनि तरुण सागर पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में फंसे सिंगर विशाल डडलानी के खिलाफ जैन समाज ने मोर्चा खोल दिया है। संत समाज के लोगों की मांग है कि माफी से काम नहीं चलेगा, विशाल डडलानी समेत हर उस शख्स की गिरफ्तारी हो, जो इस तरीके से जैन मुनि का अपमान कर रहा है। प्रदर्शनकियों ने केजरीवाल के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की और विशाल डडलानी की गिरफ्तारी की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैन मुनि का अपमान, केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

    सीएम केजरीवाल ने मांगी माफी

    मामले को बढ़ता देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन मुनि से खुद फोन पर माफी मांगी है। केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से जैन मुनि से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुनि जी ने माफ कर दिया है और अब इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए। इस मुद्दे पर हो रहे प्रदर्शनों और डडलानी पर कार्रवाई की मांग को सत्येंद्र जैन ने राजनीति बताया है।

    पुलिस में शिकायत दर्ज

    जैन समाज के एक सदस्य ने दिल्ली के शाहदरा थाने में डडलानी और पूनावाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। व्यक्ति ने डडलानी और पूनावाला पर जैन मुनि तरुण सागर के अपमान का आरोप लगाया है। इस बीच जैन मुनि तरुण सागर ने कहा है कि विशाल न तो जैन धर्म के बारे में जानते हैं और नही उन्हें हमरे बारे में जानकारी है।

    जैन मुनि ने हरियाणा विधानसभा में दिया था प्रवचन

    जैन मुनि तरुण सागर ने हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवचन दिया था, जिसमें उन्होंने राजनीतिज्ञों को अपने आचरण में सुधार की नसीहत दी थी। तरुण सागर बिना कपड़ों के रहते हैं। इसी बात को लेकर डडलानी ने ट्विटर पर टिप्पणी कर दी थी।

    आदर बनाम अनादर : केजरीवाल ने जैन मुनि से मांगी माफी, BJP बोली AK का ड्रामा

    डडलानी ने कहा- 'भूल हो गई'

    डडलानी के खिलाफ लोगों ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया और डडलानी सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगते रहे। मामला बढ़ता देख उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'भूल हो गई, माफ कर दीजिए, मगर धर्म को राजनीति से मत जुड़ने दीजिए। देश की खातिर।'