Whatsapp पर शिक्षिकाओं को अश्लील फोटो भेजता था, देता था गंदे ऑफर
हवस में अंधा हेडमास्टर अपने पेशे को भी शर्मसार कर गया। वह अध्यापिकाओं से उग्र व अभद्र, अशोभनीय व आपत्तिजनक व्यवहार करता था।
गाजियाबाद [ जेएनएन ]। हवस में अंधा हेडमास्टर अपने पेशे को भी शर्मसार कर गया। हेडमास्टर मोबाइल पर ग्रुप बनाकर अध्यापक-अध्यापिकाओं को अश्लील फोटो भेजता था। इस घृणित कार्य को दबाने के लिए वह महिला शिक्षकों के ऊपर दबाव भी बनाता।
बेटे को ढाल बना लंदन की युवती से की दोस्ती, साल भर की घिनौनी करतूत
शिकायत मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लालबाग के प्रधानाध्यापक मोहम्मद गालिब को निलंबित कर दिया है। फिलहाल उन्हें बीआरसी मुरादनगर से संबद्ध किया गया है।
लालबाग प्राथमिक विद्यालय में मोहम्मद गालिब प्रधानाध्याक हैं। पिछले दिनो अध्यापक-अध्यापिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी को यह शिकायत की कि प्रधानाध्यापक ने एनपीआरसी एमएस एक्यू एमजी नाम से अपने मोबाइल पर एक ग्रुप बना रखा है।
इस ग्रुप से वह वाट्सएप के जरिये अध्यापक-अध्यापिकाओं को अश्लील तस्वीरें भेज रहा था। अगर कोई अध्यापिका इसका विरोध करती, तो उसे इस घृणित कार्य को दबाने के लिए भी दबाव बनाता था। इसके अलावा अध्यापिकाओं से उग्र व अभद्र, अशोभनीय व आपत्तिजनक व्यवहार करता था।
इस शिकायत के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी लोनी ने मामले की जांच की और मोहम्मद गालिब पर लगाए गए आरोप सही पाए जिसके आधार पर उनकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद गालिब को निलंबित कर दिया है। उन्हें मुरादनगर बीआरसी में संबद्ध किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।