बेटी के सामने मां भूल गई रिश्तों की मर्यादा और कर डाला ये घिनौना काम
बच्ची ने अपनी मां व उसके आशिक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और उन्हें यह डर था कि यह बात वह पिता को बता देगी। यही वजह थी कि बच्ची की हत्या उसकी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी।
गाजियाबाद। आठ साल की बच्ची ने अपनी मां व उसके आशिक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और उन्हें यह डर था कि यह बात वह अपने पिता को बता देगी। महिला के भीतर डर इस कदर घर कर गया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बच्ची को मार डाला।
इंसानियत शर्मसारः दोस्त की बेटी को पहले मार डाला फिर शव से मिटाई हवस
बता दें कि कंचन पार्क में 13 मार्च को रात करीब दस बजे सात वर्षीय बच्ची का बोरे में बंद शव मिला था। उसकी पहचान इकरा पुत्री यासीन के रूप में हुई थी। पिता यासीन ने 12 मार्च को इकरा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हरियाणाः गरीबों को पैसे बांटने वाला दुष्कर्म का आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार
इस मामले में माना जा रहा था कि बच्ची से दुष्कर्म किया गया है और आरोपी को बच्ची द्वारा पहचाने जाने के डर से हत्या कर दी गई है। चिकित्सकीय परीक्षण में यह बात सामने आई है कि उससे दुष्कर्म नहीं हुआ है, उसकी फांसी लगाकर हत्या की गई है।
MMS कांड में फंसी दिल्ली के मशहूर स्कूल की छात्रा, बनना चाहती थी Actress
पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि यासीन की पत्नी राशिदा के पड़ोस में रह रहे शहनवाज पुत्र सागर अली निवासी पुरा महादेव, बालैनी, बागपत से अवैध संबंध हैं। शहनवाज कंचन पार्क में ही किराए के मकान में रह रहा है। शहनवाज के राशिदा से करीब दो साल से संबंध थे।
होटल में प्रेमी संग सोई थी शादीशुदा प्रेमिका, सुबह पंखे से लटका मिला प्रेमी
लिस क्षेत्रधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 12 मार्च को शहनवाज व राशिदा आपत्तिजनक स्थिति में थे जिसे बच्ची इकरा ने देख लिया था। उस समय तो शहनवाज चला गया लेकिन बच्ची को मां राशिदा ने काफी डराया धमकाया कि यह बात पापा को नहीं बताना, लेकिन बच्ची ने उससे कहा कि वह पिता से कहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।