Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MMS कांड में फंसी दिल्ली के मशहूर स्कूल की छात्रा, बनना चाहती थी Actress

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 07:45 AM (IST)

    दो युवकों ने फिल्मों में रोल दिलाने का झांसा देकर 12वीं की एक छात्रा का MMS बना लिया और मांगने पर पैसे नहीं दिए तो छात्रा के सारे वीडियो अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए। सारे वीडियो अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में नाम कमाने की चाहत ने 12वीं की एक छात्रा की जिंदगी बर्बाद कर दी। दो युवकों ने फिल्मों में रोल दिलाने का झांसा देकर उसका MMS बना लिया और मांगने पर पैसे नहीं दिए तो छात्रा के सारे वीडियो अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित 12वीं की छात्रा परिवार के साथ शाहदरा इलाके में रहती है। वह दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में प्रेमी संग सोई थी शादीशुदा प्रेमिका, सुबह पंखे से लटका मिला प्रेमी

    अभिनय के शौक ने पहुंचा दिया शातिरों के पास

    दिल्ली के मशहूर स्कूल में 12वीं की छात्र को उसके अभिनय के शौक ने एक गिरोह के चंगुल में फंसा दिया। आरोपियों ने उसे हीरोइन बनाने का झांसा दे पहले उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल किया। फिर पूरी फिल्म इंटरनेट पर डाल दी।

    प्रेमी के संग रहती थी युवती, 7 साल बाद खुला 'अपहरण' का राज

    दो गिरफ्तार, दो अब भी फरार

    परिजनों की शिकायत पर ज्योतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी अभिनेता सावन व कैमरामैन संजय को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

    छात्रों को है एक्ट्रेस बनने का शौक

    परिजनों के मुताबिक छात्र को फिल्म में अभिनय का बहुत शौक है। करीब तीन माह पहले उसने अखबार में एसडीएल फिल्म्स का विज्ञापन देखा। वह दिलशाद गार्डन स्थित संस्था के कार्यालय में गई, जहां सावन कुमार नाम का शख्स मिला।

    स्क्रीन टेस्ट के बहाने बनाया MMS

    शातिरों ने स्क्रीन टेस्ट के बहाने दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की। इसके बाद पिछले महीने की 2 फरवरी को छात्रा को शूटिंग के लिए बवाना स्थित एक मकान में ले जाया गया, जहां सावन नामक शातिर के साथ फिल्म की शूटिंग की गई।

    नशीला पदार्थ पिलाकर की गई शूटिंग

    पीड़िता छात्रा के मुताबिक, शूटिंग से पहले चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। फिर एमएमएस बनाया गया और उसे दिखाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। आरोपियों ने इसके बाद बार-बार अश्लील एमएमएस बनाए।

    छात्रा ने पैसे न दिए MMS डाल दिया इंटरनेट पर

    छात्रा के पैसा देने से मना करने पर वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी थी। पैसे नहीं देने पर शातिर भड़क गए। जब छात्रा ने मजबूरी का हवाला देते हुए पैसे देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने सारे वीडियो अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए। जब इसकी जानकारी छात्र के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

    50 से अधिक वीडियो मिले

    पुलिस के मुताबिक, पुलिस को कंपनी के छापे में 50 से अधिक एमएमएस की क्लिप्स मिली हैं। ये लोग पांच साल से इस धंधे में सक्रिय थे। पुलिस का अनुमान है कि अब तक 30 से अधिक लड़कियों को अपना शिकार बनाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner