Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडी कांडः क्या अन्य महिलाओं से भी थे पूर्व मंत्री संदीप के शारीरिक संबंध!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 10:10 AM (IST)

    संदीप के कई महिलाओं से संबंध होने की बात सामने आई है, लेकिन अभी किसी अन्य महिला ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के अलावा उनके पूर्व निजी सहायक प्रवीण कुमार व प्रवीण के वरिष्ठ महिपाल से लगातार पूछताछ जारी है। अब तक प्रवीण व महिपाल के खिलाफ पुलिस को कोई सुबूत नहीं मिला है। हालांकि संदीप ने प्रवीण पर आरोप लगाया है कि 30 लाख रुपये न देने पर प्रवीण ने सीडी लीक की है। वहीं महिपाल पर भी प्रवीण का सहयोग करने का आरोप लगाया है। तीन दिन तक वह अपने आरोप पर कायम था लेकिन सूत्रों की मानें तो बुधवार से संदीप पर लगाए गए आरोपों से पीछे हटने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप के कई महिलाओं से संबंध होने की बात सामने आई है, लेकिन अभी किसी अन्य महिला ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। पुलिस का आरोप है कि जांच में सहयोग करने के बाद संदीप बेकार की बातें बताकर पुलिस की जांच को भटकाना चाहता है।

    दिल्ली की राजनीति में अहम हो गए अन्ना हजारे! BJP को भी चाहिए साथ

    बुधवार को पुलिस को संदीप के घर से वीडियो बनाने वाले तीन डिजिटल डिवाइस मिले हैं। संदीप ने अपने घर पर ही वीडियो बनाया था। पुलिस ने सोशल मीडिया, ट्वीटर, फेसबुक व यू ट्यूब को पत्र लिखकर सभी अश्लील कंटेंट हटाने का अनुरोध किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रवीण व महिपाल के खिलाफ सुबूत न मिलने पर उन्हें क्लीन चिट दे दी जाएगी।

    वहीं बाहरी जिला के डीसीपी विक्रमजीत सिंह का कहना है कि अगर उन्हें क्लीन चिट दे भी दी जाती है तो जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पुलिस को शक है कि संदीप की सीडी उनके किसी स्थानीय जानकार ने लीक की है।

    कुछ महीने पहले संदीप का प्रवीण से तब विवाद हुआ था जब संदीप पत्नी की डिलीवरी कराने अमेरिका जा रहा था। उस वक्त प्रवीण ने अपने वरिष्ठ महिपाल से संदीप को पैसा दिलाया था। बाद में पैसे वापस नहीं किए गए।
    उधर, पुलिस का कहना है कि जिस घर में वीडियो बना है वह घर सुल्तानपुरी में संदीप का ही है। लिहाजा उसने ही वीडियो बनाया था। संदीप की गिरफ्तारी के पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस उनसे कुछ खास नहीं उगलवा पाई है।