दिल्ली की राजनीति में अहम हो गए अन्ना हजारे! BJP को भी चाहिए साथ
दिल्ली से एक हजार किलोमीटर से भी अधिक की दूरी पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे की अहमियत आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए भी बढ़ गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली से एक हजार किलोमीटर से भी अधिक की दूरी पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे की अहमियत आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए भी बढ़ गई है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का सेक्स सीडी स्केडल सामने आने के बाद अन्ना हजारे के रुख से भाजपा को संजीवनी मिल गई है। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की चिंताओं से सहमति जताई है।
भाजपा-आप को चाहिए अन्ना हजारे को साथ
भाजपा ने अन्ना हजारे से दिल्ली आकर जंतर-मंतर से आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ बयान जारी करने की अपील की है। इसके लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अन्ना हजारे को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कि अरविंद केजरीवाल आप के कई अन्य नेता अन्ना के सहयोगी रहे हैं।
जंतर-मंतर पर उनके आंदोलन को ध्यान में रखकर दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को उम्मीदों के साथ दिल्ली की सत्ता सौंपी थी लेकिन उन्हें आप नेताओं के आचरण से भारी निराशा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने जनता के साथ एक के बाद एक धोखा किया है उसने जनता को निराश किया है।
सेक्स सीडी: दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के दोस्त का भी नाम आया सामने
केजरीवाल सरकार असंवेदनशील, शब्दों से पीछे जाने वाली, भ्रष्टाचार एवं घोटालों में लिप्त सरकार है। दिल्ली सरकार के मंत्री व आप विधायक गलत आचरण कर रहे हैं जिससे दिल्लीवासी परेशान है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ मीडिया में आए अन्ना के बयान से दिल्ली की जनता संतुष्ट नहीं है। इसलिए उन्हें दिल्ली की जनता के सामने दिल्ली सरकार व आप नेताओं के खिलाफ वक्तव्य देना चाहिए।
वहीं, आप ने अन्ना के रुख का समर्थन करतेे हुए से आगे से सावधानी बरतने की बात कही है। इस कड़ी में मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजनीति में गंदगी को लेकर अन्ना जी चिंता सही है। हम उनकी चिंताओं का सम्मान करते हैं और उन पर ध्यान देंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजनीति में हर तरह के लोग आते हैं। लेकिन जब कभी कुछ गलत होता है तो हम जल्द और सख्त कार्रवाई करते हैं। आप ऐसा करने वाली देश की एकमात्र पार्टी है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले व्यक्ति के बीते काल की जांच-पड़ताल हो सकती है, लेकिन उसके भविष्य के काम को लेकर कुछ नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हाल के विवादों के बाद पार्टी की सख्त कार्रवाई को देखकर गलत लोग आप में शामिल होने से डरेंगे। केवल अच्छे लोग ही पार्टी में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने इससे पहले कहा था कि वह इस बात को देखकर काफी दुखी हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ सहयोगी जेल चले गए, जबकि कुछ और लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।