Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खतरे की घंटी बजते ही खाली कर दिया गया था हिंडन एयरबेस

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 08:18 PM (IST)

    गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में एक संदिग्ध पकड़ा गया है। पकड़े गए शख्स का नाम सोनू है। सोनू रात 2 बजे बेस की दीवार फांद कर अंदर घुस गया था। ...और पढ़ें

    गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स के हिंडन एयरबेस में सुरक्षा में हुई चूक का बड़ा मामला सामने आया है, गुरुवार देर रात एयरबेस की दीवार फांद कर एक शख्स अंदर घुस गया। बेस के अंदर दाखिल हुए शख्स को समय रहते ही पकड़ लिया गया। पकड़े गएे शख्स के पास से किसी तरह का कोई घातक हथियार नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमानों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

    हिंडन एयरबेस में शुरूआती सूचना के आधार पर संदिग्ध आतंकियों के घुसने की आहट से एयरबेस पर खड़े 25 लड़ाकू विमानों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के मकसद से उड़ान भरने के लिए कहा गया था।

    हिंडन एयरबेस पर पठानकोट जैसा हमला करने की फिराक में थे आतंकी!

    गेट नंबर-5 से घुसा था युवक

    एयरफोर्स के आला अधिकारियों ने पकड़े गए शख्स से पूछताछ की। इस बीच इस घटना के बाद से ही एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बेस में दाखिल हुए शख्स की पहचान लोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। सोनू हिंडन एयरबेस परिसर में गेट नंबर पांंच से घुसा था। इसके बाद यह युवक कई घंटोंं तक बेस की झाड़ियों में छिपा रहा। मिला जानकारी के मुताबिक सोनू ने टीला मोड़ वाले इलाके की तरफ से बेस में दाखिल हुआ था।

    हिंडन एयरबेस में मॉक ड्रिल के दौरान की देखें तस्वीरें

    सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है हिंडन एयरबेस

    गौरतलब हैै कि सुरक्षा की दृष्टि से हिंडन एयरबेस बेहद संवेदनशील है। ऐसे में एक अंजान शख्स का बेस अंदर प्रवेश करना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया था। जिनसे पूछताछ के बाद यह बात सामने आई थी कि उनके निशाने पर हिंडन एयरबेस भी थ।