Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर महिला डॉक्टर को बना दिया कॉलगर्ल! लोग लगाने लगे एक रात की कीमत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2015 08:39 AM (IST)

    महिला डॉक्टर को एक दिन अचानक पता चला कि लोग उसे कॉल गर्ल समझकर बात करते हैं। इतना ही नहीं, लोग फोन कर महिला से एक रात की कीमत भी पूछने लगे हैं। शातिर शख्स ने डॉक्टर की प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़कर उस पर फोन नंबर लिख दिया।

    गुड़गांव। एक शातिर ने महिला डॉक्टर के प्रोफाइल में छेड़छाड़कर उसके फोटो के साथ आपत्तिजनक चीजें लिख दी। इसके बाद उसके पास लोगों के फोन आने लगे, तो उससे अश्लील बातें करते थे। एक दिन उसे अचानक पता चला कि लोग उसे कॉल गर्ल समझकर बात करते हैं। इतना ही नहीं, लोग फोन कर महिला से एक रात की कीमत भी पूछने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों से पूरी रात कराया गैंगरेप, फिर प्रेमी ने होटल में बनाया हवस का शिकार

    पूरा मामला गुड़गांव के सुशांत लोक का है। आरोप है कि फोटो डालने के साथ ही उनके प्रोफाइल से भी छेड़छाड़ की गई है। फोटो और उसके साथ डाली गई प्रोफाइल की जानकारी आपत्तिजनक है।

    महिला चिकित्सक की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने जांच की। शुरुआती जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। पीड़िता महिला चिकित्सक गुड़गांव में ही क्लिनिक चलाती है। पिछले दिनों उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से काल आने शुरू हुए।

    काल करने वाले शुरुआत में तो अजीब सी बातें करते और फिर अभद्र व आपत्तिजनक बातें व सवाल पूछते। महिला चिकित्सक कई दिनों तक ऐसी काल से परेशान रही। इसी दौरान महिला चिकित्सक को एक परिचित ने बताया कि सोशल साइट फेसबुक पर आपकी फोटो डाली गई है, जिस पर कुछ जानकारी भी लिखी हुई है।

    महिला चिकित्सक ने सोशल साइट फेसबुक चेक की। उस पर चिकित्सक की फोटो डाली गई थी। इस फोटो पर महिला चिकित्सक का प्रोफाइल बदलकर डाला गया था। फोटो के साथ ही कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे और महिला चिकित्सक का मोबाइल नंबर दिया गया था, जिसके बाद महिला चिकित्सक को समझ आया कि इस जानकारी के आधार पर यहां से नंबर लेकर लोग उसे काल कर रहे थे।

    महिला चिकित्सक ने शिकायत पुलिस को दी। शिकायत जांच के बाद साइबर सेल को सौंपी गई। वहां से जांच में मामले को सही पाया गया, लेकिन आरोपी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

    शुरुआती जांच में मामला सही पाते हुए साइबर सेल ने एफआइआर दर्ज किए जाने की सिफारिश की और जांच रिपोर्ट पुलिस आयुक्त कार्यालय को सौंपी। पुलिस आयुक्त कार्यालय से अब साइबर सेल की जांच रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए सुशांत लोक थाने भेजा गया है।