Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में राजनीतिक भूचालः 21 आप विधायकों की जा सकती है सदस्यता!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 11:43 AM (IST)

    कांग्रेस को संसदीय सचिव बनाए गए आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायकों की सदस्यता रद होने का पूरा विश्वास है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों पर सदस्यता रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। इन 21 विधायकों को संसदीय सचिव का पद भी मिला है जो कि लाभ के पद के दायरे में आता है। वहीं, कांग्रेस को संसदीय सचिव बनाए गए आप के 21 विधायकों की सदस्यता रद होने का पूरा विश्वास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने किया पीएम मोदी पर कटाक्ष, कहा- 'ये पब्लिक है सब जानती है'

    इसी को देखते हुए उसने इन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने आप के 21 विधायकों को लाभ का पद मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 11 अप्रैल तक लिखित जवाब देने को कहा गया था। इन नियुक्तियों के खिलाफ अधिवक्ता प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति से शिकायत की थी।

    बीजिंग की तर्ज पर होगी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खाद्य आपूर्ति

    राष्ट्रपति ने यह मामला चुनाव आयोग को भेज दिया था, जिस पर आयोग ने नोटिस जारी किया है। इससे पहले मई 2015 में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को ऐसा ही एक नोटिस भेजा था। 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के मामले में याचिका पर सुनवाई करते अदालत ने मुख्यमंत्री से नियुक्तियों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था।

    यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। चुनाव आयोग के नोटिस के बाद से कांग्रेस को लगने लगा है कि इन 21 सीटों पर फिर से उपचुनाव होना तय है और इसी को देखते हुए उसने अपने कील-कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इन 21 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक की और उन्हें चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।

    कांग्रेस का कहना है कि इन विधायकों के पास अब अपनी सदस्यता बचाने का कोई रास्ता नहीं है और वह सिर्फ समय काटने के लिए चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय मांग रहे हैं।