Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस कर्मियों के पास आएगा 'हैप्पी बर्थडे टू यू' का बधाई संदेश

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 09:26 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के जन्मदिन पर विभाग अब बर्थडे संदेश और ग्रीटिंग कार्ड भेजकर बधाई देगा।

    नई दिल्ली (विनीत त्रिपाठी)। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के जन्मदिन पर बर्थडे संदेश और ग्रीटिंग कार्ड भेजकर बधाई दी जाएगी। पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने इस बाबत आइटी सेल को निर्देश दे दिया है। आइटी सेल ने सभी पुलिसकर्मियों का डाटाबेस अपडेट करने की कवायद भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल इंडियाः दिल्ली पुलिस अब ऑनलाइन देगी सभी तरह के लाइसेंस

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का इस बारे में कहना है कि पुलिसकर्मी और अधिकारी बहुत दबाव में देर रात तक काम करते हैं। यही वजह है कि कई बार पुलिसकर्मी अपने परिवार और रिश्तेदारों के कार्यक्रमों में शामिल भी नहीं हो पाते हैं।

    विभागीय माहौल को सुधारने और पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के रिश्तों को बेहतर करने के लिए दिल्ली पुलिस का आइटी सेल एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसके तहत दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी तक को उसके जन्मदिन पर एसएमएस के जरिए बर्थ-डे की बधाई दी जाएगी।

    दिल्ली पुलिस में 83 हजार पुलिसकर्मी हैं, जिसमें हवलदार की संख्या सबसे ज्यादा है। सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के जन्मदिन और मोबाइल नंबर का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है और डाटा तैयार होने के बाद जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कोशिश कर्मचारियों में भावना जागृत करेगी कि सिपाही से लेकर अधिकारी सभी महत्वपूर्ण हैं। ऐसा होने से पुलिसकर्मी का दबाव कम होगा और वह बेहतर कार्य का माहौल तैयार होगा।

    बता दें कि 29 फरवरी को कार्यभार संभालने के बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों को उनकी शादी की वर्षगांठ और बच्चों के जन्मदिन पर अवकाश देने का निर्देश दिया था, जो लागू भी हो चुका है।