Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल इंडियाः दिल्ली पुलिस अब ऑनलाइन देगी सभी तरह के लाइसेंस

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 09:58 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस अब ऑनलाइन लाइसेंस देगी। लाइसेंस के लिए अब आम नागरिकों को पुलिस अधिकारियों और विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान का प्रभाव दिल्ली पुलिस में भी दिखाई देने लगा है। इस कड़ी दिल्ली पुलिस अब ऑनलाइन लाइसेंस देगी।

    लाइसेंस के लिए अब आम नागरिकों को पुलिस अधिकारियों और विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में ऑनलाइन लाइसेंसिंग सिस्टम का शुभारंभ किया।

    इसके जरिए न सिर्फ हथियार, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, स्वीमिंग पूल आदि के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे बल्कि लाइसेंस प्रक्रिया की स्थिति ऑनलाइन भी देख सकेंगे। राजभवन में उपराज्यपाल नजीब जंग ने पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन लाइसेंसिंग सिस्टम की शुरुआत पुलिस को आम नागरिकों के और नजदीक लाने में मदद करेगी। जनता की समस्या को कम और सरकारी कार्य को और सुविधाजनक बनाने के लिए आइटी एक्सपर्ट द्वारा यह सिस्टम तैयार किया गया।

    लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर ऑनलाइन ही दाखिल कर सकते हैं। पुलिस लोगों को हथियार, विस्फोटक, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्ट हाउस, स्वीमिंग पूल, सिनेमा घर आदि के लिए लाइसेंस देती है।