Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारिक फतह की हत्या की साजिश, छोटा शकील का शार्प शूटर गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 09:30 PM (IST)

    जुनैद ने पूछताछ में खुलासा किया कि शकील ने उसे तारिक फतह को मारने की सुपारी दी थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तारिक फतह की हत्या की साजिश, छोटा शकील का शार्प शूटर गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतह की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंडरव‌र्ल्ड डॉन छोटा शकील के शार्प शूटर जुनैद चौधरी (20) को गिरफ्तार किया है।

    जुनैद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड पर नंदनगरी स्थित गगन सिनेमा के पास था, तभी 7 जून को स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से एक 7.62 बोर की पिस्टल व 4 कारतूस बरामद हुए हैं। हाल में ही जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया शार्प शूटर तारिक फतह के दिल्ली में रहने वाले करीबियों से उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल अधिकारियों के अनुसार जुनैद चौधरी गोकलपुरी के भागीरथी विहार फेज-2 बी-ब्लॉक में रहता है। स्पेशल सेल ने पिछले साल जून 2016 में भी उसे शकील द्वारा भेजे गए हथियार व हवाला के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय वह अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की कार खरीदकर उसे आग लगाने वाले हिंदू सभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि की हत्या की साजिश रच रहा था।

    जुनैद इस प्रकरण में चार माह तक जेल में रहने के बाद पिछले साल अक्टूबर में जमानत पर बाहर आया था। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार छोटा शकील ने उसे तारिक फतह की हत्या की सुपारी दी थी। वह दिल्ली में तारिक फतह के करीबियों व उनके रुकने वाले स्थानों की रेकी कर रहा था।

    कौन हैं तारिक फतह

    पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतह उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देते हैं और विशेष रूप से कट्टरपंथी भारतीय व पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के खिलाफ बोलते हैं। वह अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। 

    यह भी पढ़ें: शोरूम से नाबालिगों ने उड़ाए थे साढ़े छह लाख रुपये, 2 गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: महिला ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पिता बोला- रची गई साजिश