शोरूम से नाबालिगों ने उड़ाए थे साढ़े छह लाख रुपये, 2 गिरफ्तार
तीनों नाबालिग पहले भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में एक आरोपी का कहना है कि उसने चोरी के पैसों से कर्ज चुका दिया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। गांधी नगर इलाके में कपड़े के शोरूम से साढ़े छह लाख रुपये की चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात को तीन नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था। इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया वहीं, एक फरार है। तीनों के घर से पुलिस ने करीब 3.49 लाख रुपये की नकदी और चोरी के माल से खरीदा गया एक कैमरा बरामद किया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों पहले भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में एक आरोपी का कहना है कि उसने चोरी के पैसों से कर्ज चुका दिया। हालांकि कर्ज कितना था यह नहीं बताया। इनमें एक आरोपी शोरूम में काम भी करता था।
कारोबारी सौरभ तायल का सुभाष रोड पर कपड़ो का शोरूम है। गत तीन जून जब उन्होंने देर रात शोरूम बंद किया था तब गल्ले में साढ़े छह लाख रुपये रखे थे। अगले दिन जब वह शोरूम पहुंचा तो देखा कि नकदी गायब थी।
पुलिस को सूचना मिलने पर एसीपी कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनय कुमार मलिक और अन्य की टीम ने जांच शुरू की। पता चला कि चोरों ने पहली मंजिल की खिड़की पर लगा शीशा तोड़कर वहां से शोरूम के अंदर दाखिल हुए थे।
संदेह होने पर पुलिस ने कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की तो एक ने गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपने दो दोस्तों की मदद से उसने चोरी की थी। जांच में उक्त कर्मचारी नाबालिग निकला। इसके बाद पता चला कि दो अन्य आरोपी भी नाबालिग हैं। पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।