Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोरूम से नाबालिगों ने उड़ाए थे साढ़े छह लाख रुपये, 2 गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 09:30 PM (IST)

    तीनों नाबालिग पहले भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में एक आरोपी का कहना है कि उसने चोरी के पैसों से कर्ज चुका दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शोरूम से नाबालिगों ने उड़ाए थे साढ़े छह लाख रुपये, 2 गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। गांधी नगर इलाके में कपड़े के शोरूम से साढ़े छह लाख रुपये की चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात को तीन नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था। इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया वहीं, एक फरार है। तीनों के घर से पुलिस ने करीब 3.49 लाख रुपये की नकदी और चोरी के माल से खरीदा गया एक कैमरा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों पहले भी कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में एक आरोपी का कहना है कि उसने चोरी के पैसों से कर्ज चुका दिया। हालांकि कर्ज कितना था यह नहीं बताया। इनमें एक आरोपी शोरूम में काम भी करता था।

    कारोबारी सौरभ तायल का सुभाष रोड पर कपड़ो का शोरूम है। गत तीन जून जब उन्होंने देर रात शोरूम बंद किया था तब गल्ले में साढ़े छह लाख रुपये रखे थे। अगले दिन जब वह शोरूम पहुंचा तो देखा कि नकदी गायब थी।

    पुलिस को सूचना मिलने पर एसीपी कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनय कुमार मलिक और अन्य की टीम ने जांच शुरू की। पता चला कि चोरों ने पहली मंजिल की खिड़की पर लगा शीशा तोड़कर वहां से शोरूम के अंदर दाखिल हुए थे।

    संदेह होने पर पुलिस ने कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की तो एक ने गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपने दो दोस्तों की मदद से उसने चोरी की थी। जांच में उक्त कर्मचारी नाबालिग निकला। इसके बाद पता चला कि दो अन्य आरोपी भी नाबालिग हैं। पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है। 

    यह भी पढ़ें: पाक में बैठे दाऊद ने दी तारिक फतेह की हत्या की सुपारी, यूं हुआ खुलासा

    यह भी पढ़ें: दरिंदगीः ये क्या हो गया दिल्ली को, अब एक नाबालिग ने बच्ची से किया रेप