Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरिटेज लाइन तैयार, ITO से कश्मीरी गेट के बीच जल्द रफ्तार भरेगी मेट्रो

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 03:06 PM (IST)

    उम्मीद है कि इस महीने ही आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेरिटेज लाइन तैयार, ITO से कश्मीरी गेट के बीच जल्द रफ्तार भरेगी मेट्रो

    नई दिल्ली [जेएनएन]। हेरिटेज लाइन (केंद्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट) पर आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच अब जल्द मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। सोमवार को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इस नवनिर्मित मेट्रो लाइन की सुरक्षा मानकों की तकनीकी जांच करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब कुछ ठीक रहा तो तकनीकी जांच के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से जल्द ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। उम्मीद है कि इस महीने ही आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

    यह मेट्रो लाइन 9.37 किलोमीटर लंबी हेरिटेज लाइन का हिस्सा है। हेरिटेज लाइन पर केंद्रीय सचिवालय से आइटीओ के बीच पहले ही मेट्रो का परिचालन शुरू हो चुका है। आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच पिछले साल नौ अगस्त को मेट्रो का ट्रायल शुरू किया गया था। तब 2016 के अंत तक इस पर परिचालन शुरू करने के लिए डीएमआरसी ने समय सीमा तय की थी। लेकिन स्टेशनो के निर्माण में देरी के चलते परिचालन शुरू नहीं किया जा सका।

    यह भी पढ़ें: हेरिटेज लाइन तैयार, अगले महीने से मेट्रो ट्रेन कराएगी लालकिला की सैर

    हालांकि यह मेट्रो लाइन अप्रैल महीने में बनकर पूरी तरह तैयार हो गई। लेकिन नगर निगम चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता के कारण मेट्रो परिचालन शुरू करने में और देरी हुई। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त सोमवार व मंगलवार को इस मेट्रो लाइन के सिग्नल सिस्टम, स्टेशनों आदि की तकनीकी जांच करेंगे। इसके बाद मेट्रो का परिचालन शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

    मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे ऐतिहासिक स्थल

    इस नवनिर्मित मेट्रो लाइन पर चार स्टेशन है। जिसमें दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, लाल किला और कश्मीरी गेट शामिल हैं। आइटीओ से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होने से दिल्ली गेट, जामा मस्जिद व लाल किला जैसे ऐतिहासिक स्थल मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: AAP को केजरीवाल से मुक्त कराने को कपिल मिश्रा ने किया जंग का एलान

    आम लोगों को होगी आसानी 

    इस मेट्रो लाइन पर परिचालन शुरू होने से दिलशाद गार्डन, रोहिणी व जहांगीरपुरी की तरफ से आइटीओ पहुंचना आसान हो जाएगा। क्योंकि वर्तमान समय में दिलशाद गार्डन व रोहिणी की ओर से आइटीओ पहुंचने वाले लोगों को पहले कश्मीरी गेट और फिर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन बदलनी पड़ती है।

    इसी तरह जहांगीरपुरी की ओर से आइटीओ पहुंचने वाले लोगों को केंद्रीय सचिवालय से ट्रेन बदलनी पड़ती है। जबकि हेरिटेज लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर यात्री कश्मीरी गेट से मेट्रो बदलकर जल्दी आइटीओ पहुंच सकेंगे।