Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP को केजरीवाल से मुक्त कराने को कपिल मिश्रा ने किया जंग का एलान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 07:55 PM (IST)

    दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त कपिल मिश्र का आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है।

    AAP को केजरीवाल से मुक्त कराने को कपिल मिश्रा ने किया जंग का एलान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त कपिल मिश्र का आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। पिछले दो रविवार की तरह इस बार भी कपिल मिश्रा पत्रकार वार्ता कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बाकायदा नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को हैक कर लिया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि विभव कुमार, आशीष तलवार, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक जैसे लोग पार्टी चला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आओ AAP को साथ सुथरा करना है। केजरीवाल मुक्त करना है। प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव से माफी मांगी मांगता हूं कि मैंने केजरीवाल के अंधभक्त होने पर उन्हें अपशब्द भी कहे। जो लोग केजरीवाल से प्रताड़ित हैं वे हमारे साथ आएं।

    कपिल मिश्रा ने एलान किया कि आज (रविवार) से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा रहा है। मोबाइल नंबर जारी किया है कि इस पर लोग समर्थन देने के लिए कॉल करें। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के पुराने लोग आज मेरे साथ आ रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि संजय सिंह व आशुतोष को विदेश वह व्यक्ति (शीतल प्रसाद) अपने खर्च पर क्यों ले जा रहा है। जो हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का बड़ा कारोबारी है।

    400 करोड़ के घोटाले में इस शीतल प्रसाद की कंपनियों संलिप्त पाई गई थीं। 49 दिन की सरकार में कमेटी बना कर इस की जांच शुरू की गई थी। दूसरी बार सरकार आयी तो जांच आगे नही बढ़ाई गई। केजरीवाल शीतल प्रसाद पर अपना जवाब दें।

    इससे पहले शनिवार शाम जब आप नेता संजय सिंह आप दफ्तर में ईवीएम के मुद्दे पर प्रेस वार्ता कर रहे थे, उसी दौरान विधायक कपिल मिश्र ने एक ट्वीट किया कि ‘जब इंडिया में रात होती है तब रशिया में सुबह होती है। हैं ना संजय भैया? इसका मतलब कल सुबह 11 बजे’।

    यह भी पढ़ेंः अब केजरीवाल के साथी ने कहा- बिना EVM खोले मंत्र फूंककर कैसे करें हैक

    उसके बाद कपिल ने बताया कि वह रविवार सुबह 11 बजे आप नेता संजय सिंह और आशुतोष के रशिया दौरे की हकीकत क्या है इसकी जानकारी सार्वजनिक करेंगे।

    कपिल मिश्र के उक्त ट्वीट के चंद मिनट बाद ही आप नेता संजय सिंह ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। जिसमें यह लाइनें लिखी हैं, ‘राजा बोला रात है। रानी बोली रात है। मंत्री बोला रात है। संतरी बोला रात है। ये सुबह-सुबह की बात है।’ उक्त लिखी एक फोटो को ट्वीट करते हुए संजय सिंह ने इसे ‘मीडिया रूपी कटप्पा को समर्पित पंक्तियां’ बताया है।

    मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद कपिल मिश्र ने सबसे पहले सात मई को रविवार के दिन राजघाट पर बापू की समाधि पर नमन करने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया था। उसके बाद पांच आप नेता संजय सिंह, आशीष खेतान, दुर्गेश पाठक, आशुतोष, सत्येंद्र जैन के अब तक हुए विदेश दौरे की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की।

    कपिल मिश्र दे सकते है सिमरन को समर्थन

    जंतर-मंतर पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह को पार्टी से बाहर निकाले जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठीं सिमरन जीत कौर बेदी का दावा है कि रविवार को पूर्व मंत्री कपिल मिश्र भी समर्थन देने के लिए आ रहे हैं।