Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस से जुड़ी युवती से दुष्कर्म के बाद MMS भी बनाया

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2015 07:45 AM (IST)

    खुद को आम आदमी पार्टी (आप) का नेता बताने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर कांग्रेस से जुड़ी एक युवती की इज्जत से कई बार खेला। हद तो तब हो गई, जब वह युवती को ब्लैक मेल करने लगा। वह जब चाहता घर बुलाकर युवती से दुष्कर्म करता।

    नई दिल्ली। खुद को आम आदमी पार्टी (आप) का नेता बताने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर कांग्रेस से जुड़ी एक युवती की इज्जत से कई बार खेला। हद तो तब हो गई, जब वह युवती को ब्लैक मेल करने लगा। वह जब चाहता घर बुलाकर युवती से दुष्कर्म करता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा शादी की बात सुनकर बोल पड़ी 'मैं तो हूं लड़का, मुझे माफ करो'

    युवती के मुताबिक, पहली बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करने के मकसद से इसकी वीडियो क्लिप भी बना ली। इसके बाद उसने युवती की इज्जत से खेलने के लिए वीडियो क्लिप को हथियार भी बना लिया। युवती का कहना है कि आप नेता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर हवस का शिकार बनाया।

    दुष्कर्म के बाद छात्रा के गर्भ में पल रहा था बच्चा, मां समझी मोटी हो गई

    नशे में बनाया वीडियो

    कांग्रेसी की सक्रिय कार्यकर्ता युवती को आप से जुड़ा नेता शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। एक दिन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। युवती का अारोप है कि नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म हुआ।

    मेहंदी लगाने का काम करती है युवती

    कांग्रेस पार्टी से जुड़ी यह युुवती शादी व त्योहारों में मेहंदी लगाने का काम करती है। इसी से परिवार का गुजारा चलता है। मेंहदी लगाने के पेशे में युवती की मां भी सहयोग करती है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली युवती अपने परिवार का गुजारा मुश्किल से कर पाती है।

    घर बुलाकर करता था दुष्कर्म

    रंजीत नगर में रहने वाली युवती का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद से वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं, इससे पहले आप नेता ने कई बार घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह लगातार शादी करने का झांसा देता रहा। बाद में वह ब्लैकमेल भी करने लगा।

    मॉल में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां हिरासत में

    युवक-युवती कर चुके हैं शादी!

    सूत्रों के दावों पर यकीन करें, तो दोनों आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर चुके हैं। जांच में दोनों के आर्य समाज मंदिर में कई साल पूर्व शादी कर लेने की बात सामने आई है। हालांकि, इसकी पुष्टि युवती की ओर से नहीं हुई है, जबकि आप नेता व आरोपी फरार है।

    पटेल नगर से आप का जिला अध्यक्ष बताता है

    युवती का आरोप है कि सामाजिक कार्यों में रुचि होने के चलते ही वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ी। विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वह आप नेता के करीब आई। मुलाकात के दौरान करीब आने पर आप नेता ने युवती से शादी का वादा किया था।

    दोनों को हुआ था प्यार

    सूत्रों की माने तो कांग्रेस से जुड़ी युवती व आप से जुड़े नेता को प्यार हो गया था। यह प्यार एकतरफा नहीं था। यही वजह थी कि युवती युवक के करीब गई। युवक ने शादी का वादा किया था, इसलिए युवती जिस्मानी संबंध बनाने को तैयार हो गई।

    वादे से मुकरा तो टूट गई युवती

    युवती ने बताया कि शादी का वादा लेने के बाद ही वह युवक के करीब गई। उसने कई बार उससे शारीरिक रिश्ते भी कायम किए,लेकिन वह शादी के अपने वादे से मुकर गया। इस बीच उसने दूरी भी बना ली। इसी दौरान युवती को अपने साथ छल का अहसास हुआ।

    कहता था दोस्तों से भी बनाओ शारीरिक संबंध

    युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने के साथ वह दरिंदगी पर भी उतर आया था। वह खुद तो युवती को अपनी हवस का शिकार बनाता ही था, साथ ही अपने दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए कहता था।

    मामला दर्ज, आरोपी फरार

    पीड़ित युवती ने मध्य जिले के रंजीत नगर इलाके में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आम आदमी पार्टी से जुड़ा है जबकि युवती कांग्रेस से जुड़ी है। युवती के मुताबिक, आरोपी उसके पड़ोस में ही रहता था।

    युवती का आरोप है कि दीपक चौधरी ने शादी का झांसा देकर नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर रंजीत नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 10 सितंबर की है।