Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO वायरल होने के बाद घरवालों ने अभिनेत्री को दिखाया बाहर का रास्ता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 07:23 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री अलीसा के परिजनोंं ने उन्हें घर से निकाल दिया है, अब वह बेघर हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं गाजियाबाद को बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की वंशज अलीसा खान को एक्स ब्वॉयफ्रेंंड द्वारा वॉट्सएप पर धमकी मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले के मीडिया में आने के बाद अलीसा के परिजनोंं ने उन्हें घर से निकाल दिया है, अब वह बेघर हो गई है। अलीसा ने बताया कि उन्होंंने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहींं की। बेघर होने के बाद अब अलीसा अपने किसी परिचित के यहां रह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रमते राम रोड स्थित नवाब गाजीउद्दीन की पुरानी कोठी निवासी अलीसा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। 18 मार्च को उन्हें उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंंड ने उनका पर्सनल वीडियो सोशल साइट पर डालने की धमकी दी थी। इसकी एवज में आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद आरोपी ने अलीसा के वॉट्सएप पर भी एक धमकी भरा मैसेज भेजा था और एक वीडियो भी वायरल कर दी थी। इस संबंध में उन्होंंने मुंबई साइबर सेल से शिकायत की थी और नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    अभिनेत्री अलीसा को एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने दी धमकी, मैसेज भेजकर मांगे 50 लाख

    मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहींं की है। वहींं लगातार मीडिया में आ रही खबरोंं के बाद अलीसा के परिजनोंं ने उन्हें घर से निकाल दिया है और अब वह अकेली पड़ गई है। अलीसा ने दैनिक जागरण को बताया कि वह मजबूरन अपने परिचित के यहां रह रही है। इस संबंध में वह पुलिस से शिकायत करेंंगी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।