Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज तिवारी के सियासी सुर-ताल, गाना गाकर बताया CM केजरीवाल का हाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 07:45 AM (IST)

    भाजपा नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसा है। एक कार्यक्रम में तिवारी ने गाना गाया और केजरीवाल के कई चेहरे बता दिए।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भोजपुरी अभिनेता व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के कई चेहरे हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) एक्सपोज हो चुकी है।

    भाजपा नेता ने कहा कि 'आप' वाले पहले तो इफ्तार में जाते हैं, फिर चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं'। सीएम केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए तिवारी ने कहा, 'एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग' ये गाना अरविंद केजरीवाल पर पूरी तरह से लागू होता है'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनिया की गिरफ्तारी पर भड़की 'आप', कहा- आपातकाल जैसे हालात

    दिल्ली छोड़ नई दुनिया बसाना चाहती है 'आप'
    मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली छोड़ एक दुनिया बसाने की सोचते हैं और भाजपा के हर काम का विरोध व आलोचना करना उनकी सियासी मजबूरी बन गई।

    विधेयक लौटाने पर केजरीवाल ने किया तंज-' दिल्ली की हार को भुला दें PM साहब'

    दिव्यांगों के कार्यक्रम में हुए शामिल
    मनोज तिवारी ने ये बातें दिल्ली के फिरोजशाह ऑडिटोरियम में दिव्यांगों के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जो सत्ता तक नहीं पहुंच पाते, यदि सत्ता उन तक पहुंच जाए तो यही खूबी लोकतंत्र को दिव्य बनाती है। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को स्वावलंबी बनाने के लिए अपनी सरकार को कई नई योजनाएं शुरू करने का निर्देश दिया।

    ...तो क्या इस बार अपने ही जाल में फंसे केजरीवाल, फेल हुआ सियासी फॉर्मूला?