मोदी के मंत्री ने इशारों में अरविंद केजरीवाल को बता दिया 'दिल्ली का दुर्भाग्य'
कलराज मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि यह शख्स यह भी नहीं जानता है कि संघ शासित प्रदेश में क्या प्रक्रिया अपनाई जाए।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता पर लटकी तलवार के बीच केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला किया है। उन्होंने दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि सत्ता एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका 'संविधान और कानून से कोई सरोकार नहीं है।'
य बातें केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्य उपक्रम मंत्री ने दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चे द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में कहीं।
AAP का केंद्र सरकार पर फिर हमला, 'वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे'
यूपी के कद्दावर भाजपा नेताओंं में गिने जााने वाले कलराज मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि यह शख्स यह भी नहीं जानता है कि संघ शासित प्रदेश में क्या प्रक्रिया अपनाई जाए?
उन्होंने कहा कि हर समय, यहां तक कि सपने में भी, वह मोदी को देखते हैं और उनका नाम दोहराते रहते हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासन प्रणाली चरमरा रही है और ऐसे व्यक्ति को युवकों की एकजुट ताकत के साथ लोकताात्रिक तरीके से चुनौती दी जानी जाहिए।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले, 'मोदी जी, तोता और कौवा को एक ही काम'
यहां पर बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के बृहस्पतिवार को दिल्ली के अधिकार को लेकर उपराज्यपाल के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद भाजपा लगातार अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश गिरि ने तो दिल्ली की सड़कों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमेंं केजरीवाल इस्तीफा दो लिखा गया था।
दरअसल कोर्ट ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल को लेकर जो टिप्पणी की है उसी के बाद भाजपा के नेता इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कोर्ट ने साफ कहा है कि दिल्ली एक यूनियन टेरिटरी है और इसका एडमिनिस्ट्रेटर उपराज्यपाल होता है।
महेश गिरि जो कि पूर्वी दिल्ली से सांसद है उनके नाम से पोस्टर लगाए गए थे, पोस्टर में लिखा गया था कि क्या माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल को सत्ता में रहने का हक है? अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दो। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों विपश्यना के लिए हिमाचल प्रदेश में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।