Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑड-ईवन ट्रायल को मिल रहा अच्छा रिस्पांस: भीमसेन बस्सी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2016 10:08 AM (IST)

    दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने सम-विषम ट्रायल के पहले दिन को संतोषजनक बताते हुए कहा है कि इस मुहिम में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

    नई दिल्ली। सम-विषम ट्रायल के पहले दिन पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा कि जनता का अच्छा रिस्पांस मिला है। लोगों ने नियमों का पालन किया और पुलिस को सख्त कदम नहीं उठाने पड़े। लोग मदद कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। मुहिम की सफलता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस मुहिम के भविष्य के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्सी शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे, जबकि आमतौर पर वह दस बजे के बाद ही आते थे। मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोग विषम नंबर की गाडि़यों का ही इस्तेमाल कर रहे है। घर से ऑफिस आने के दौरान उन्होंने विषम नंबर की गाडि़यां ही देखी।

    उन्होंने कहा यातायात पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान तो कर रही है, लेकिन पहला दिन होने के कारण कोशिश है कि लोगों को ज्यादा समझाया जाए। बस्सी ने ट्वीट कर कहा कि इस बार बेहद चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोगों ने शांतिपूर्वक नए साल का जश्न मनाया। कहीं कोई घटना नहीं हुई।