Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम का बड़ा बयान, 'भाजपा शासित राज्यों में गोशालाओं का सबसे बुरा हाल'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 02:43 PM (IST)

    अपने तीखे बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने देशभर में गायों की बदहाली पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने तीखे बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने देशभर में गायों की बदहाली पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। समाजवादी पार्टी सरकार में नंबर दो हैसियत रखने वाले आजम खा ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में गोशालाओं का सबसे बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में सैकड़ों गायों की मौत पर वसुंधरा राजे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चारा नहीं मिलने के कारण गायों की मौत हो रही है।

    पड़ोसी पर जमकर बरसे रक्षामंत्री, कहा-'नर्क से भी बदतर है पाकिस्तान'

    वह, कन्या विद्या धन वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में आईटीएस कॉलेज पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में मलीहाबादी आम पहुंचा रहे हैं।

    मुज़फ्फरनगर दंगे पर मीडिया को घेरा

    उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर मीडिया को भी घेरा। उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर दंगे को लेकर सही ढंग से रिपोर्टिंग नहीं की गई है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुलंदशहर प्रकरण में भी मेरे बयानों को गलत दर्शाया गया।

    जानें, BJP के किस मशहूर सांसद ने कहा, 'मोदी सामने हों तो सचेत रहता हूं'