पड़ोसी पर जमकर बरसे रक्षामंत्री, कहा-'नर्क से भी बदतर है पाकिस्तान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान के बहाने पाकिस्तान पर हमला करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी हमलावर हो गए हैं।
रेवाड़ी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान के बहाने पाकिस्तान पर हमला करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी हमलावर हो गए हैं। उऩ्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान का सीधे नाम लेते हुए कहा कि वह बार-बार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता है। इसके तहत वह देश में आतंकियों की घुसपैठ कराता है। इतना ही नहीं, वह भारत के प्रति दुष्प्रचार भी करता है। रक्षामंत्री ने ये बातें रेवाड़ी के नाईवाली चौक स्थित राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान कहीं। उन्होंने इस मौके पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान और नर्क में कोई अंतर नहीं है।
इसके बाद हुई पत्रकार वार्ता में मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमारी ताकत बढ़ेगी और ट्रेलर देखेगा तो पाकिस्तान चुप होकर बैठ जाएगा।
वहीं, गुड़गांव के बिनौला में प्रस्तावित रक्षा विश्वविद्यालय का काम शुरू करने के सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि पहले सरकार बिल पारित करवाएगी। कांग्रेस की तरह नहीं करेंगे कि बिना बजट व अधूरी तैयारी के साथ किसी तरह की घोषणा कर दें।
दुश्मन की एक गोली के जवाब का दस गोली से
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पहले हमारे जवान पलटवार के लिए इंतजार करते थे। अब हमने अपने सैनिकों को आदेश दिया है कि सीमा पर दुश्मन की एक गोली का जवाब दस गोली से दो।
मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान 1947, 1965 और 1971 व फिर कारगिल में मुंह की खाने के बाद जान गया है कि वह भारत से लड़ाई में नहीं जीत सकता है। यही वजह है कि वह भारत में आतंकियों की घुसबैठ करवाता है।
पीएम मोदी के भाषण के दौरान सोते मिले अरविंद केजरीवाल, तस्वीरें वायरल
उन्होंने कहा कि सेना की मजबूती हमारी प्राथमिकता में है। हर लिहाज से हमारी सेना मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि बोफोर्स दलाली प्रकरण के बाद जरूरी हथियारों की खरीद रुक गई थी, लेकिन इसके लिए हमने बड़ी पहल शुरू की है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी की धरती से वन रैंक वन पेंशन का जो वादा किया था, उसे काफी हद तक पूरा किया जा चुका है।
इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि रेवाड़ी में सेना भर्ती दफ्तर खोला जाएगा, लेकिन नियमों का अध्ययन करने के बाद ही इसके लिए स्वीकृति का पत्र भेजेंगे।
गौरतलब है कि आज सुबह रक्षा मंत्री यहां के नाईवाली चौक स्थित राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रेजांगला स्मारक के लिए रवाना किया।
एकजुट नजर आई भाजपा
लंबे समय बाद भाजपाई एकजुट नजर आई। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में रह रहे जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियो को स्पष्ट कर दिया था कि रक्षा मंत्री के दौरे के समय पार्टी में किसी तरह गुटबाजी नजर नहीं आनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।