AAP का तंज, मोदी जी स्कर्ट की आड़ मत लें भयमुक्त समाज की स्थापना करें
स्वाति ने तंज कसते हुए कहा, 'स्कर्ट पहनी होगी, रात में देर तक घूमती होगी, ब्यॉयफ्रेंड होगा, इसलिए दुष्कर्म हुआ।'
नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा आगरा में दिए स्कर्ट वाले बयान पर घिर गए हैं। उन पर विपक्ष का हमला जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक बयान को टैग करके ट्वीट किया है कि महिलाओं को वैदिक काल में अपनी पसंद के कपड़े पहनने को लेकर मोदी काल से अधिक स्वतंत्रता थी।
'लड़की ने देर रात स्कर्ट पहनी होगी इसलिए हुआ होगा दुष्कर्म'
वहीं, इस कड़ी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। स्वाति का कहना है कि सिर्फ महेश शर्मा नहीं, ये सिस्टम है जो हमेशा लड़की को दोष देता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'स्कर्ट पहनी होगी, रात में देर तक घूमती होगी, ब्यॉयफ्रेंड होगा, इसलिए दुष्कर्म हुआ।' उन्होंने कहा कि राजनेता अपने बयानों से पीड़िता को ही गलत ठहरा देते हैं। हालांकि इन नेताओं समेत समाज की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनें।
Women had greater freedom to wear clothes of their choice in Vedic times than they have in Modi times
https://t.co/8nKdRAhXIC— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 29, 2016
PM मोदी ने AAP की बुनियाद पर की चोट, 'पावर' को लेकर बौखलाए केजरीवाल
यहां पर याद दिला दें कि केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को भारत आए पर्यटकों को स्कर्ट न पहनने की सलाह दी। साथ ही छोटे शहरों में रात के वक्त बाहर न घूमने को भी कहा।
महेश शर्मा के बयान से छवि हुई खराबः कपिल शर्मा
दिल्ली के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि महेश शर्मा जी पूरी दुनिया के सामने देश का अपमान करवाने वाली कोई सलाह (एडवाइजरी) जारी न करें। पहली बार कोई देश अपने ही खिलाफ एडवाइजरी जारी कर रहा है। कपिल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विदेशी पर्यटक स्कर्ट न पहनें, रात को बाहर न निकलें, अकेले न रहें, जैसी एडवाइजरी जारी करने से न सिर्फ देश की छवि खराब होगी, बल्कि पर्यटन भी प्रभावित होगा।
RSS कार्यकर्ताओं के लिए नई ड्रेस की बिक्री शुरू, जानें क्या है कीमत
यहां पर बता दें कि स्वाति मालीवाल सोमवार को भलस्वा डेयरी में लड़के की बात न मानने पर 16 लोगों द्वारा जलाई गयी लड़की से मिलने अस्पताल पहुंची।
स्वाति ने पीड़िता से मिलने के बाद ट्वीट कर कहा कि लड़की 95 फीसदी तक जल चुकी है। उसकी खामोश आंखें एक ही सवाल करती हैं कि क्या मैं बचूंगी? मुझे इंसाफ मिलेगा। मेरी आत्मा रो गई।
कैसी नीच व्यवस्था है कि हमारी जो अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं। हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, ताकि ऐसा अपराध करने से पहले उनकी रूह कांप जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।