Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप MLA अमानतुल्ला के समर्थन में सिसोदिया- बोले 'नहीं स्वीकार करेंगे इस्तीफा'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 07:50 AM (IST)

    साले की पत्नी से यौन शोषण में घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला के समर्थन में पूरी पार्टी उतर आई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। साले की पत्नी से यौन शोषण में घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला के समर्थन में पूरी पार्टी उतर आई है। आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि पार्टी अमानतुल्ला का इस्तीफा स्वीकार नहीं करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला ईमानदारी से वक्फ बोर्ड की जमीनों के घोटालों को उजागर कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। हमेशा हमने कहा कि अगर किसी के भी खिलाफ कोई मामला आता है, तो हम एक्शन लेते हैं।

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमानतुल्ला खान के मामले पर भी सभी फैक्ट्स चेक किए। यह पारिवारिक मामला है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्ला की उनकी कोई बात भी नहीं होती है।

    AAP विधायक अमानतुल्ला पर साले की पत्नी ने लगाया सनसनीखेज आरोप

    उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भी आप नेताओं के पीछे पड़ी है। यही वजह है कि किसी भी मामले में आप के नेता का नाम आए पुलिस बिना किसी छानबीन के उठा लेती है।

    यहां पर याद दिला दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के छापे के दो दिन बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान ने शनिवार को यह दावा करते हुए उसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। ओखला के विधायक ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना त्यागपत्र भेजा। अमानतुल्ला राज्य हज समिति के भी सदस्य हैं।

    वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे के दो दिन पहले दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में यहां बोर्ड कार्यालय पर छापा मारा था। इस भर्ती घोटाले में खान की कथित संलिप्तता है। अपने पत्र में खान ने कहा कि अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ लगे आरोपों पर लोगों के सामने अपनी बेगुनाही के पक्ष में स्पष्टीकरण देते देते उनके सब्र का बांध टूट गया।

    आप विधायक पर यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज

    उन्होंने कहा, कुछ लोग मेरी ईमानदारी और सेवा नापसंद करते हैं तथा हमें फंसाने के लिए मेरे एवं मेरे परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। मैं सरकार द्वारा दी गयी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं, अतएव मैं सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।