नहीं थम रहा चोटी कटने का सिलसिला, सोते हुए कट गए बच्ची के बाल
बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह बेटी को स्कूल जाने के लिए जगाने लगे तो उसकी चोटी कटी हुई फर्श के किनारे पड़ी हुई थी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। मौजपुर इलाके में आठ साल की बच्ची की चोटी काटने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि जिस समय बच्ची की चोटी काटी गई, तब वह सो रही थी। चोटी कैसे कटी और किसने काटी, इसका किसी को कुछ नहीं पता चला। परिजनों ने चोटी कटने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आठ वर्षीय भूमि पांचवी कक्षा की छात्रा है। वह अपने परिजनों के साथ गली नंबर 4, मोहनपुरी में रहती है। भूमि के पिता होशियार सिंह ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। पुलिस को चोटी कटने की सूचना सुबह सात बजे मिली। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह बेटी को स्कूल जाने के लिए जगाने लगे तो उसकी चोटी कटी हुई फर्श के किनारे पड़ी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।