सुहाग रात के पहले ही भाग गई दुल्हन - क्यों, पढ़ें खबर
शादी के बाद पत्नी अपने नए पति का साथ छोड़कर चली गई। जाते-जाते पति के कैश व घर में रखे जेवर भी उठा ले गई। सुबह पति जब सो कर उठा तो उसके पास हाथ मलने के अलावा कोई चारा नहीं था।
बुलंदशहर । शादी के बाद पत्नी अपने नए पति का साथ छोड़कर चली गई। जाते-जाते पति के कैश व घर में रखे जेवर भी उठा ले गई। सुबह पति जब सो कर उठा तो उसके पास हाथ मलने के अलावा कोई चारा नहीं था।
दरिंदगीः गर्लफ्रेंड से रेप किया फिर 2 दोस्तों से बोला, 'तुम भी करो'
जी हां, शादी तय होते वक्त पत्नी ने अपने गरीबी का रोना रोकर पति से सवा लाख रुपये ऐंठ लिया। इसके बाद चालाकी से दूसरे गांव में बारात बुलाई। पत्नी की चालाकी से अनजान पति उसकी सारी ख्वाहिश पूरी करता रहा। लेकिन वह बेवफा निकली।
पत्नी की खोज में पति जब ससुराल पहुंचा तो गांव में लोगों की बात सुनकर उसके नीचे से धरती ही खिसक गई। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी दुल्हन तो दो बच्चों की मां है और इसी तरह कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। हैरान परेशान वह बिचौलियों के पास पहुंचा। इसके बाद मामला थानेदार साहब के पास गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुटेरी दुल्हन के शिकार बना कोतवाली देहात के गांव धमरावली निवासी स्व. हीरालाल शर्मा का बेटा मनोज कुमार शर्मा । वह पिता की मौत के बाद मां के साथ गांव में रह रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।