Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरिंदगीः गर्लफ्रेंड से रेप किया फिर 2 दोस्तों से बोला, 'तुम भी करो'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2015 10:05 AM (IST)

    शहर में मोबाइल फोन कूपन रिचार्ज कराने निकली युवती के साथ एक लड़के ने रेप किया फिर दोस्तों से कहा ऐश करो।

    फरीदाबाद। निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के तीन साल बाद भी दिल्ली-एनसीआर के हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया है। शहर में मोबाइल फोन कूपन रिचार्ज कराने निकली युवती के साथ एक लड़के ने रेप किया फिर दोस्तों से कहा ऐश करो। युवती की किस्मत कि आहट सुनकर हवस में अंधे युवक डरकर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों के सामने युवती से किया दुष्कर्म

    युवती के दोस्त ने अपने साथियों के सामने उसे अपनी हवश का शिकार बनाया। हद तब हो गई,जब अपने दोस्तों को भी दुष्कर्म करने के लिए कहा।

    जान पहचान वाला था युवक

    पीड़िता के मुताबिक, एक युवक को जानती थी। यही वजह थी कि वह भरोसे के साथ युवक के साथ जाने के लिए राजी हो गई। रास्ते में युवक सामान्य बातचीत करता रहा।

    रास्ते में दो युवक और आ गए साथ

    युवती अपने जान पहचान वाले युवक के साथ जा रही थी। इस बीच रास्ते में तीन युवक और आ गए। जब तक वह कुछ समझ पाती तीनों ने उसका अपहरण कर लिया।

    फुसलाकर ले गए युवती को

    पीड़िता के मुताबिक, घर से मोबाइल फोन री-चार्ज करवाने निकली युवती को तीन युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। आरोपियों में से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्यों ने भी प्रयास किया, मगर किसी के आने की आहट सुनकर सभी भाग गए।