Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस-भाजपा में पति और पत्नी जैसा रिश्ता: केजरीवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 07:30 AM (IST)

    कांग्रेस और भाजपा को एक साथ अपने निशाने पर लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इन दोनों पार्टियों में पति-पत्नी जैसा रिश्ता है।

    नई दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा को एक साथ अपने निशाने पर लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इन दोनों पार्टियों में पति-पत्नी जैसा रिश्ता है। सोमवार को पणजी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इन दोनों का रिश्ता पति-पत्नी जैसा है। घर के भीतर वे लोग उसी तरह से लड़ते-झगड़ते हैं। दरअसल, वे दोनों एक-दूसरे के राज जानते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी बनीं LG, आप नेता कुमार विश्वास की बधाई में दिखी खटास

    गोवा में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले पार्टी की जमीन तैयार करने आए केजरीवाल ने कहा, 'किसी ने मुझे बताया है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पास गोवा के कई कांग्रेस नेताओं की फाइलें हैं। लेकिन वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। वह इन फाइलों के सहारे कांग्रेस को डर दिखाते रहेंगे।' उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच आपस में बहुत अच्छा रिश्ता है और दोनों मिलकर जनता को बेवकूफ बना रही हैं। इससे पहले रविवार को केजरीवाल ने आप के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल ने इस बात की याद दिलाई कि कैसे आप सरकार ने (दिल्ली में) अपने ही खाद्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया, जब वह रिश्वत मांगते पकड़े गए।

    अपने 40 मिनट के भाषण में केजरीवाल ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर बैंकों के कर्ज से संबंधित मुद्दे को भी उठाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने माल्या को 9000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने 1400 करोड़ रुपए की (बिजली) सब्सिडी दी जिससे दिल्ली में 36 लाख परिवारों को लाभ हुआ। लेकिन कांग्रेस सब्सिडी के लिए आप सरकार की आलोचना कर रही है।