Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीः छापा मारने पहुंचीं AAP विधायक को ही दलाल बेचने लगा टिकट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 07:54 AM (IST)

    राजधानी के सबसे बडे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर टिकटों की दलाली की सूचना पाकर अकेली रेड मारने पहुंची आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा खुद दलालों के बीच घिर गई। कश्मीरी गेट टर्मिनल पहुंचते ही दलाल उन्हें मसूरी और शिमला का टिकट बेचने लगे।

    नई दिल्ली (संजीव कुमार मिश्र)। राजधानी के सबसे बड़े अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर टिकटों की दलाली की सूचना पाकर अकेली रेड मारने पहुंची आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा खुद दलालों के बीच घिर गई। कश्मीरी गेट टर्मिनल पहुंचते ही दलाल उन्हें मसूरी और शिमला का टिकट बेचने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जल बोर्ड का तोहफा, अब पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर पानी

    विधायक ने दलालों की सारी करतूत रिकॉर्ड कर उपराज्यपाल नजीब जंग और परिवहन मंत्री गोपाल राय को सौंप दी है। अलका लांबा ने बताया कि प्राइवेट बस चालक प्रतिवर्ष 200 करोड राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। बजट सत्र के दौरान यह मसला विधानसभा में उठाऊंगी।

    अलका लांबा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि बस टर्मिनल के दो किलोमीटर की परिधि में बसें नहीं खडी हो सकती हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि दो दर्जन से ज्यादा प्राइवेट बस ऑपरेटरों की सैकडों बसें चलती हैं।

    भ्रष्टाचार इस कदर है कि एक परमिट पर 15 से भी ज्यादा बसों का परिचालन होता है। ये बसें टर्मिनल के बाहर खड़ी रहती हैं जबकि दलालों के जरिए टर्मिनल परिसर में टिकट बेचा जाता है। कई ने तो बकायदा काउंटर भी खोल रखे हैं। ये यात्रियों को एसी बसों का हवाला देकर टिकट बुक करते हैं और फिर यात्र में विलंब करते हैं।

    विधायक की मानें तो इसकी पडताल करने वो खुद अकेले टर्मिनल पहुंची तो दलालों ने घेर लिया। कोई शिमला तो कोई मसूरी का टिकट बेचने लगा। लेकिन जल्द ही कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया तो भीड़ जुटने लगी। जिसका फायदा उठा दलाल भाग गए। विधायक ने वीडियो क्लिप भी बनाई है।

    अलका लांबा ने बताया कि यहां 165 बस कुली हैं। उन्होंने भी शिकायत की कि प्राइवेट बस ऑपरेटर बाहर ही यात्रियों को बस में बैठा लेते हैं। जिससे उनकी रोजी रोटी भी प्रभावित हो रही है।