Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के बाद अब इस 'आप' विधायक ने PM मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 07:44 AM (IST)

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब आम आदमी के एक और विधायक ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली कैंट से 'आप' विधायक कमांडो सुरेंद्र के खिलाफ झज्जर में मामला दर्ज किया गया है। सुरेंद्र पर फर्जी तरीके से बीए की डिग्री लेने और रिटायरमेंट के बाद फर्जी डिग्री के आधार पर झज्जर स्कूल में नौकरी करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेंद्र सिंह ने अपने पर लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर एफआईआर हुई है।सुरेंद्र का आरोप है कि उनके खिलाफ लगातार साजिश की जा रही है, क्योंकि उन्होंने एनडीएमसी में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था और एमएम खान की हत्या में भाजपा नेता के शामिल होने की बात कही थी।

    भाजपा की मांग, विधानसभा से बर्खास्त हों 'आप' के आरोपी विधायक

    कमांडो ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी डिग्री असली और नियम के अनुसार ली गई है। जो आरटीआई दिखाई जा रही है, वो सिक्किम यूनिवर्सिटी की है। सुरेंद्र सिंह इस घटना को आम आदमी पार्टी के विधायकों की लगातार हो रही गिरफ्तारी से भी जोड़ा और इसे भी उसी साजिश का हिस्सा बताया।

    बौखलाहट में पीएम मोदी करा सकते हैं मेरी हत्या : अरविंद केजरीवाल

    सुरेंद्र कमांडो पर कैंट के ही पूर्व विधायक करण सिंह तंवर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 420 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    BJP नेता शाजिया ने किए खुलासे, केजरीवाल को बताया महिला विरोधी