केजरीवाल के बाद अब इस 'आप' विधायक ने PM मोदी पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब आम आदमी के एक और विधायक ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली कैंट से 'आप' विधायक कमांडो सुरेंद्र के खिलाफ झज्जर में मामला दर्ज किया गया है। सुरेंद्र पर फर्जी तरीके से बीए की डिग्री लेने और रिटायरमेंट के बाद फर्जी डिग्री के आधार पर झज्जर स्कूल में नौकरी करने का आरोप है।
सुरेंद्र सिंह ने अपने पर लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर एफआईआर हुई है।सुरेंद्र का आरोप है कि उनके खिलाफ लगातार साजिश की जा रही है, क्योंकि उन्होंने एनडीएमसी में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था और एमएम खान की हत्या में भाजपा नेता के शामिल होने की बात कही थी।
भाजपा की मांग, विधानसभा से बर्खास्त हों 'आप' के आरोपी विधायक
कमांडो ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी डिग्री असली और नियम के अनुसार ली गई है। जो आरटीआई दिखाई जा रही है, वो सिक्किम यूनिवर्सिटी की है। सुरेंद्र सिंह इस घटना को आम आदमी पार्टी के विधायकों की लगातार हो रही गिरफ्तारी से भी जोड़ा और इसे भी उसी साजिश का हिस्सा बताया।
बौखलाहट में पीएम मोदी करा सकते हैं मेरी हत्या : अरविंद केजरीवाल
सुरेंद्र कमांडो पर कैंट के ही पूर्व विधायक करण सिंह तंवर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 420 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
BJP नेता शाजिया ने किए खुलासे, केजरीवाल को बताया महिला विरोधी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।