Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महिला से बदसलूकी, एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजेे गए 'आप' विधायक

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 07:38 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने खान को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली [जेएनएन]। रविवार को ओखला इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को महिला से बदसलूकी के आरोप गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को अमानतुल्ला को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। खान के खिलाफ एक महिला ने बदसलूकी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कल ही अमानतुल्ला ने आरोप लगाने वाली महिला का स्टिंग जारी कर पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया था। गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने जामिया नगर थाने का घेराव किया। समर्थकों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अमानतुल्ला का पता बताने की मांग की।

    आशुतोष ने कहा नहीं डरते हम, भाजपा चाहे तो केजरीवाल को करवा दे गिरफ्तार

    एक महिला ने दावा किया था उसने दस जुलाई को अमानतुल्ला को फोन किया था। इसके बाद वो बिजली कटौती की शिकायत करने बाटला हाउस स्थित उनके घर गई। वहां उनके साथ बदसलूकी की गई।

    'आप' के खिलाफ भाजपा ने जारी की जन चार्जशीट, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा