Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई की तर्ज पर दिल्ली में भी अम्मा कैंटीन, 5 रुपये में मिेलगा भरपेट खाना

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 07:34 AM (IST)

    शुरुआत में दिल्ली के कुछ चुनिंदा इलाके में ऐसी कैंटीन खोली जाएगी, जहां पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भोजन मिलेगा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में आम आदमी कैंटीन शुरू कराने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। शुरुआत में कुछ चुनिंदा इलाके में ऐसी कैंटीन खोली जाएगी, जहां पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भोजन मिलेगा। दिल्ली सरकार ने इस योजना पर पिछले वर्ष ही काम करना शुरू कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली डॉयलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने कहा कि इस योजना पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर टेंडर जारी किए जाएंगे।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की काफी तारीफ की थी। इसके बाद मार्च महीने में जब दिल्ली सरकार ने अपना बजट पेश किया तो चालू वित्त वर्ष में आम आदमी कैंटीन शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

    दिल्ली सरकार चलाएगी आम आदमी कैंटीन

    गत वर्ष 16 जुलाई को पहली बार कमीशन ने चेन्नई में चलने वाली अम्मा कैंटीन की तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी कैंटीन खोलने का ऐलान किया था, लेकिन उसके बाद मामला ठंडा हो गया। आशीष खेतान के अनुसार आम आदमी कैंटीन सरकार की प्राथमिकता में है।

    पहले चरण में दिल्ली के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास, फिर सभी अस्पतालों व शिक्षण संस्थाओं के आसपास खोले जाएंगे। मालूम हो कि चेन्नई में 215 अम्मा कैंटीन हैं। वहां इन पर वर्ष भर में 65 करोड़ रुपये की लागत आती है। एक कैंटीन बनाने का खर्च करीब 10 लाख 15 हजार रुपये है।