दिल्ली सरकार चलाएगी 'आम आदमी कैंटीन', 5-10 रुपए में मिलेगा खाना
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों को महज पांच से 10 रुपये में खाना उपलब्ध कराने की तैयारी में है। सरकार दिल्ली में आम आदमी कैंटीन खोलेगी। जिसमें कम पैसे में लोग नाश्ता व भोजन कर सकेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों को महज पांच से 10 रुपये में खाना उपलब्ध कराने की तैयारी में है। सरकार दिल्ली में आम आदमी कैंटीन खोलेगी। जिसमें कम पैसे में लोग नाश्ता व भोजन कर सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सब्सिडी युक्त कैंटीन की योजना लांच की है। दिल्ली डायलॉग कमिशन के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कमिशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप दी गई है। उन्होंने इस योजना को अपनी सहमति प्रदान करते हुए फाइल संबंधित विभागों को भेज दी है।
दो महीने के अंदर कैंटीन चालू होने के आसार हैं। कैंटीन में लोगों को सस्ता खाना मिलेगा। सब्सिडी लागू होने से एक थाली की कीमत पांच से 10 रुपये होगी। साथ ही आरओ वाटर भी मिलेगा। पहले चरण में आम आदमी कैंटीन दिल्ली के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास खोली जाएगी। इसके बाद अस्पतालों व शिक्षण संस्थाओं के आसपास शुरू की जाएगी। खेतान के मुताबिक केजरीवाल के कहने पर दिल्ली डायलॉग कमिशन ने 19 जून को इसका प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था। उनकी टीम इस पर काम कर रही है। कुछ एनजीओ से भी बात चल रही है। जल्द ही इस पर अमल होगा।
एक कैंटीन कम से कम 3000 लोगों को खाना देने में सक्षम होगी। एक कैंटीन खोलने पर करीब 10 से 15 लाख रुपये खर्च आएगा। पहले फेज में 10 से 15 कैंटीन शुरू होने की उम्मीद है। आम आदमी कैंटीन के मेन्यू में सुबह के वक्त पूड़ी, सब्जी और अचार तथा दोपहर को दाल-चावल व रात में रोटी, सब्जी और दाल शामिल हैं। सरकार राजधानी में 200 से ज्यादा कैंटीन खोलने की योजना बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।