फिल्मी अंदाज में जेल वैन के भीतर भिड़े कैदी, 2 की मौत 5 घायल
मंगलवार को तिहाड़ जेल के कैदी जेल वैन के अंदर ही भिड़ गए। वैन के अंदर मारपीट की यह भयानक वारदात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। फर्क सिर्फ यह था कि यहां रील लाइफ से अलग सब कुछ रियल लाइफ में हो रहा था।
नई दिल्ली। मंगलवार को तिहाड़ जेल के कैदी जेल वैन के अंदर ही भिड़ गए। वैन के अंदर मारपीट की यह भयानक वारदात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। फर्क सिर्फ यह था कि यहां रील लाइफ से अलग सब कुछ रियल लाइफ में हो रहा था।
कैदियों के बीच हुई मारपीट किस हद तक भयानक थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गैंगवार की इस घटना में दो कैदियों की मौत हो गई जबकि पांच कैदी बुरी तरह से घायल हो गए।
तिहाड़ जैल की वैन के अंदर हुई गैंगवार की घटना उस वक्त हुई जब वैन कैदियों को रोहिणी कोर्ट से तिहाड़ जेल वापिस लेकर लौट रही थी। गैंगवार में घायल हुए पांच कैदियों को पीतमपुरा के भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।