Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें किसने कहा, कम आंकने वाले मुगालते में न रहें, बड़ी ताकत बन चुका है भारत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 07:30 PM (IST)

    बिधूड़ी ने कहा कि अब भारत वह नहीं है जिसे कांग्रेस के शासन काल के दौरान चीन से शिकस्त खानी पड़ी थी। अब भारत दुनिया की एक बहुत बड़ी ताकत बन चुका है।

    जानें किसने कहा, कम आंकने वाले मुगालते में न रहें, बड़ी ताकत बन चुका है भारत

    नई दिल्ली [जेएनएन]। चीन और भारत के रिश्तो में लगातार घुल रही कड़वाहट के बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने भारत को कमतर आंकने वाले देशों को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी भूल न करें। भारत दुनिया की एक बहुत बड़ी ताकत बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि मुनियों का यह देश पहले सहनशीलता से काम लेता है, प्यार से समझाता है लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो यहां का बच्चा-बच्चा चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह जैसा क्रांतिकारी बनने में पीछे नहीं हटता। बिधूड़ी, सोमवार देर रात कर्मपुरा में चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

    दुनिया की बड़ी ताकत बन चुका है भारत 

    बिधूड़ी ने कहा कि अब भारत वह भारत नहीं है जिसे कांग्रेस के शासन काल के दौरान चीन से शिकस्त खानी पड़ी थी। अब भारत दुनिया की एक बहुत बड़ी ताकत बन चुका है। देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और प्रयासों के चलते दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और समर्थक देशों की संख्या बढ़ी है।

    भारतीय नवयुवक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत कर लोगों में उत्साह भरा। इस दौरान मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया। 

    यह भी पढ़ें: 'सेना के प्रति सम्मान, देश का सम्मान, सर्वश्रेष्ठ हैं जवान'

    यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामला: कोर्ट में पेश किए गए अलगाववादी नेता, 10 दिन की रिमांड