Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बापू से संदीप की तुलना पर विपक्ष नाराज

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 07:49 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी आने के बाद आम आदमी पा ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष के ब्लॉग से नया विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने संदीप कुमार का बचाव करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जवाहरलाल नेहरू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है, जिससे नाराज विपक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसके लिए देश से माफी मांगने और आशुतोष को पार्टी से निकालने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा का कहना है कि आप नेता ने जिस तरह से मर्यादा को तोड़कर महात्मा गांधी का चरित्र हनन करने का प्रयास किया है, उससे हर भारतीय क्षुब्ध है। आप नेताओं के चारित्रिक एवं मानसिक विकास पर प्रश्नचिह्न लग गया है। इससे यह भी साबित हो गया है कि संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाना सिर्फ दिखावा है। सच्चाई यह है कि संदीप को बचाने की कोशिश हो रही है और इसके लिए देश के राष्ट्रपिता और अन्य नेताओं का चरित्रहनन किया जा रहा है।

    ---------------------------------

    आशुतोष की असभ्य टिप्पणी के बाद हम अरविंद केजरीवाल से उम्मीद करते हैं कि उनके दिल में अगर भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए सम्मान है तो इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। आशुतोष के विचार का समर्थन करें या फिर उन्हें पार्टी से बाहर करें। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

    -सतीश उपाध्याय, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

    --------------------------

    आशुतोष आप की विचारधारा और नीतियों के प्रतिबिंब हैं। उन्होंने संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल का खुला समर्थन कर अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दिया है। इससे आप की नैतिकता, राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता और देश को स्वच्छ तथा ईमानदार राजनैतिक विकल्प देने के दावे की पोल खुल गई है। आप देश की सबसे अनैतिक और दोहरे चरित्र वाली पार्टी है।

    -विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष

    ------------------------------

    केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाकर क्रेडिट लेने की कोशिश की, लेकिन जब संदीप ने कहा कि दलित होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया है तो आप नेताओं को लगा कि दांव उल्टा पड़ गया है। इसलिए आशुतोष ने संदीप कुमार की तुलना गांधी व नेहरू से कर दी। इस पर केजरीवाल को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

    -अजय माकन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष