जेएनयू कुलपति ने छात्रों से की थी मार्च में न जाने की अपील
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग के लिए आयोजित मार्च में छात्रों से न जाने की अपील की थी। कुलपति ने छात्रों से सुरक्षा कारणों के चलते मार्च निकालने पर एक बार पुनर्विचार करने की भी बात कही थी, लेकिन कुलपति की अपील को नजरअंदाज कर हजारों की संख्या में छात्रों ने मार्च में भाग लिया। 15 बसों में बैठकर छात्र मंडी हाउस पहुंचे। जहां से जंतर-मंतर तक उन्होंने मार्च निकाला।
कुलपति ने छात्रों से कहा था कि वह प्रदर्शन के उनके अधिकार का सम्मान करते हैं, लेकिन परिसर के बाहर उनकी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।
जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष शेहला राशिद शोरा ने जेएनयू प्रशासन को मार्च के बारे में सूचित करते हुए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की थी। बृहस्पतिवार को दोहपर एक बजे से साबरमती हास्टल के पास प्रदर्शन में शामिल होने के लिए छात्र एकत्रित होने लगे थे। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय आने वाली रूट संख्या 615 की बस को कैंपस में नहीं आने दिया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।