Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित की मौत के बाद डीयू व जेएनयू में गरमाई छात्र राजनीति

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2016 09:37 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के ब

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद उसको न्याय दिलाने के लिए दिल्ली में किए जा रहे छात्र आंदोलन का असर अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी देखा जा रहा है। इसको लेकर डीयू और जेएनयू में छात्र राजनीति भी गरमा रही है। जेएनयू में जहां छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष वी लेनिन सहित दो और छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं, वहीं डीयू में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की। सोमवार को डीयू में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कई शिक्षकों, कलाकारों और समाजशास्त्रियों को बुलाकर आम सभा की, वहीं दलित छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसा के प्रदेश सचिव आशुतोष ने कहा कि रोहित वेमुला के साथ वहां के विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो किया वह अन्यायपूर्ण है। हम हैदराबाद केंद्रीय विवि के कुलपति की बर्खास्तगी और शिक्षण संस्थानों में सरकारी हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। एनएसयूआइ के अध्यक्ष रोजी एम जॉन ने कहा कि सरकार का रवैया दोषपूर्ण है। इसलिए हमने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एक दिवसीय भूख हड़ताल की है। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु में आत्महत्या करने वाली तीन छात्राओं के प्रति दुख जताया और विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला।