Move to Jagran APP

भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन के दौरान हेलिकॉप्टर से होगी निगरानी

राजधानी में 26 से 29 अक्टूबर तक होने वाले भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। मध्य जिले के आइजीआइ स्टेडियम व उसके आसपास कई किलोमीटर दूर तक दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री व इंटेलिजेस की अभेद्य सुरक्षा होगी। चार दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान

By Amit MishraEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2015 09:09 PM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2015 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली। राजधानी में 26 से 29 अक्टूबर तक होने वाले भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। मध्य जिले के आइजीआइ स्टेडियम व उसके आसपास कई किलोमीटर दूर तक दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री व इंटेलिजेस की अभेद्य सुरक्षा होगी। चार दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान पूरी दिल्ली में जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए कई देशो से इंटेलिजेंस की टीमें कुछ दिन पहले ही यहां आ चुकी है। वे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों, दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री के साथ मिलकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

सम्मेलन की सुरक्षा की निगरानी एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों से की जाएगी। दिल्ली पुलिस पहली बार ऐसा कर रही है। एक हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भरता रहेगा। उसमें सवार पुलिसकर्मी तेज क्षमता वाली दूरबीन से यमुना खादर समेत आसपास के जिले की सुरक्षा पर निगरानी रखेंगे। दूसरा हेलीकॉप्टर रिजर्व रखा जाएगा। किसी आतंकी हमले आदि विशेष परिस्थिति मे उसका इस्तेमाल किया जाएगा।

जिन रूटों से राष्ट्र प्रमुख आइजीआइ स्टेडियम आएंगे उन रूटों पर बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। चार दिन तक पूरी दिल्ली मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल सेल समेत कई इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

भारत पहली बार इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। आतंकी खतरे के मद्देनजर तीन महीने से दिल्ली पुलिस भारतीय व विदेशी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा की तैयारी में जुटी थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.