Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी घुसपैठ के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2013 01:10 AM (IST)

    जासं, नई दिल्ली : लद्दाख में चीन की घुसपैठ के खिलाफ पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि लद्दाख के दौलत बेग ओलदी सेक्टर में पिछले सप्ताह चीनी सैनिक भारतीय सीमा में 10 किलोमीटर अन्दर तक घुस आये इन चीनी सैनिकों को लद्दाख के भारतीय क्षेत्र से तुरंत हटाया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक एवं राष्ट्रीय एकता परिषद के सदस्य प्रो. भीम सिंह ने चीनी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे डरबन, दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने हुए ब्रिक्स सम्मेलन की उपलब्धियों को ध्वस्त कर रहे हैं और इस प्रकार भारत और चीन की दोस्ती को कमजोर कर रहे हैं। प्रो. भीमसिंह ने बताया कि चीन के लोग तो भारत के साथ अमन चाहते हैं, लेकिन चीन के नेताओं ने 1962 में भारत पर हमला करके गुटनिरपेक्ष देशों की आत्मा में ही छुरा घोंप दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की है। चीन ने पहले ही भारतीय क्षेत्र के लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है। इस प्रदर्शन में राजीव जौली खोसला, ओम किशन, विष्णु गुप्ता, आदि शामिल थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर